डीएनए हिंदीः भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 15 अगस्त से ‘Utsav Deposit’ नाम की एक Fixed Deposit Scheme शुरू की थी. अपनी उत्सव फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम के तहत, एसबीआई 1000 दिनों की अवधि के साथ फिक्स्ड डिपोजिट ऑफर कर रहा है. अन्य फिक्स्ड डिपोजिट की तरह इस एफडी में भी सीनियर सिटीजंस को सामान्य एफडी के मुकाबले 50 बेसिस प्वाइंट अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है. एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि बैंक ने 15-अगस्त-2022 से 75 दिनों (28-अक्टूबर-2022 तक) के लिए 6.10 फीसदी के आरओआई पर ‘1000 दिन’ के स्पेसिफाइड टेन्योर के लिए ‘उत्सव डिपोजिट’ पेश किया है. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं यह स्कीम दो दिनों में बंद होने जा रही है. अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो दो दिनों में निवेश कर सकते हैं.
एसबीआई उत्सव स्पेशल डिपोजिट स्कीम की मुख्य बातें
डेडलाइनः 28 अक्टूबर 2022
एफडी की अवधिः 1,000 दिन.
एलिजिबिलिटीः डॉमेस्टिक रिटेल एफडी (एनआरओ एफडी) 2 करोड़ रुपये से कम, न्यू डिपोजिट, रिनुअल डिपोजिट, फिक्स्ड डिपोजिट, और स्पेशल फिक्स्ड डिपोजिट.
इंट्रस्ट पेमेंटः स्पेशल फिक्स्ड डिपोजिट मैच्योरिटी पर ब्याज का भुगतान मासिक, तिमाही या छमाही आधार पर किया जाएगा.
प्रीमैच्योर विड्रॉलः रिटेल फिक्स्ड डिपोजिट के समान.
सोर्स पर टैक्स डिडक्शन (टीडीएस): आयकर अधिनियम के अनुसार.
Bhai Dooj 2022: क्या आज या कल कब और कहां बंद रहेंगे बैंक? जानें क्या कहती है आरबीआई की लिस्ट
एसबीआई ने 22 अक्टूबर 2022 से एफडी दरों में इजाफा किया
बैंकिंग प्रणाली में ‘वॉर ऑफ डिपोजिट’ के बीच, देश के सबसे बड़े लेंडर एसबीआई ने शुक्रवार को फिक्स्ड डिपोजिट पर अपनी ब्याज दरों में 80 बीपीएस तक की बढ़ोतरी की. 211 दिनों से अधिक लेकिन 1 वर्ष से कम की अवधि के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 22 अक्टूबर से 5.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा, जबकि पहले यह 4.70 फीसदी था. अन्य टेन्योर के लिए ब्याज दर वृद्धि की मात्रा 25-60 बीपीएस के बीच है, जबकि 7-45 दिनों की डिपोजिट रेट को 3 फीसदी प्रति वर्ष पर अछूता छोड़ दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
दो दिनों में बंद होने वाली है SBI Utsav Special Fixed Deposit Scheme, जानें क्या है खासियत