डीएनए हिंदी: बढ़ती महंगाई और अब अचानक से चल रही ग्लोबल छंटनी से सभी बहुत घबराये हुए हैं. अगर कभी आप पर ऐसी कोई समस्या आ जाए तो ऐसे में निवेश ही एकमात्र ऐसी समस्या से बचाने का साधन बचता है. अगर आप रिस्क फ्री और गारंटीड रिटर्न पाना चाहते हैं तो बाजार में इसको लेकर अलग अलग तरीके के ऑप्शन मौजूद हैं. इन्हीं ऑप्शन में से एक है फिक्स्ड डिपॉजिट. आज देश के तमाम बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर एक से बढ़कर एक ब्याज दर दे रहे हैं. RBI ने दिसंबर में रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी जिसके बाद देश के कई ऐसे बैंक हैं जिन्होंने 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की FD पर ब्याज में बढ़ोतरी की है.
RBI ने महंगाई पर कंट्रोल पाने के लिए रेपो रेट में दिसंबर में वृद्धि की थी. मई से लेकर दिसंबर तक इसमें 2.25 प्रतिशत की वृद्धि की जा चुकी है. आइए जानते हैं देश के प्रमुख बैंकों HDFC Bank, SBI, Federal Bank, PNB और ICICI Bank फिक्स्ड डिपॉजिट पर कितना ब्याज दर दे रहे हैं. यहां हम 5 बैंकों के FD ब्याज दरों की तुलना करेंगे:
HDFC Bank एफडी इंटरेस्ट रेट
- 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 3 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन के लिए 3.50 प्रतिशत
- 15 दिन से 29 दिन की एफडी पर 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 3.50 प्रतिशत
- 30 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 4.00 प्रतिशत
- 46 दिन से 60 दिन की एफडी पर 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5.00 प्रतिशत
- 61 दिन से 89 दिन की एफडी पर 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5.00 प्रतिशत
- 90 दिन से कम 6 महीने के बराबर की एफडी पर 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5.00 प्रतिशत
- 6 महीने 1 दिन से 9 महीने से कम की एफडी पर 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.25 प्रतिशत
- 9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.50 प्रतिशत
- 1 साल से 15 महीने से कम की एफडी पर 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.00 प्रतिशत
- 15 महीने से 18 महीने से कम की एफडी पर 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत
- 18 महीने 1 दिन से 21 महीने से कम की एफडी पर 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत
- 21 महीने से 2 साल की एफडी पर 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत
- 2 साल 1 दिन से 3 साल की एफडी पर 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत
- 3 साल 1 दिन से 5 साल की एफडी पर 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत
- 5 साल 1 दिन से 10 साल की एफडी पर 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 प्रतिशत
ICICI Bank एफडी रेट
- 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 3.50 प्रतिशत
- 15 दिन से 29 दिन की एफडी पर 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 3.50 प्रतिशत
- 30 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 4.00 प्रतिशत
- 46 दिन से 60 दिन की एफडी पर 4.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 4.50 प्रतिशत
- 61 दिन से 90 दिन की एफडी पर 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5.00 प्रतिशत
- 91 दिन से 120 दिन की एफडी पर 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5.25 प्रतिशत
- 121 दिन से 150 दिन की एफडी पर 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5.25 प्रतिशत
- 151 दिन से 184 दिन की एफडी पर 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5.25 प्रतिशत
- 185 दिन से 210 दिन की एफडी पर 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.00 प्रतिशत
- 211 दिन से 270 दिन की एफडी पर 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.00 प्रतिशत
- 271 दिन से 289 दिन की एफडी पर 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.00 प्रतिशत
- 290 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.25 प्रतिशत
- 1 साल से 389 दिन की एफडी पर 6.60 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.10 प्रतिशत
- 390 दिन से 15 महीने से कम की एफडी पर 6.60 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.10 प्रतिशत
- 15 महीने से 18 महीने से कम की एफडी 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत
- 18 महीने से 2 साल की एफडी पर 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत
- 2 साल 1 दिन से 3 साल की एफडी पर 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत
- 3 साल 1 दिन से 5 साल की एफडी पर 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत
- 5 साल 1 दिन से 10 साल की एफडी पर 6.90 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत
SBI Bank एफडी रेट
- 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 3.50 प्रतिशत
- 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5.00 प्रतिशत
- 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर 5.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5.75 प्रतिशत
- 211 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर आम जनता के लिए 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.25 प्रतिशत
- 1 साल से 2 साल से कम की एफडी पर 6.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 प्रतिशत
- 2 साल से 3 साल से कम की एफडी पर 6.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 प्रतिशत
- 3 साल से 5 साल से कम की एफडी पर 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.75 प्रतिशत
- 5 साल से 10 साल तक की एफडी पर 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 प्रतिशत
फेडरल बैंक की FD दरें
- फेडरल बैंक 7 से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 3.00% का ब्याज दे रहा है.
- फेडरल बैंक 30 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाल एफडी पर 3.25% का ब्याज दे रहा है.
- 46 दिनों से 60 दिनों की जमा पर फेडरल बैंक 4.00% का ब्याज दे रहा है.
- 61 दिनों से 90 दिनों की जमा पर बैंक 4.25% का ब्याज दे रहा है.
पंजाब नेशनल बैंक की FD दरें
बैंक ने 1 वर्ष से 665 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर में 45 bps की बढ़ोतरी की है. अब इसमें 6.75% का ब्याज मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी, सैलरी में होगी बढ़ोतरी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
SBI, PNB, HDFC दे रहे Fixed Deposit पर इतना ब्याज, चेक करें पूरी लिस्ट