डीएनए हिंदी: अगर आप आने वाले समय में चिंतामुक्त और शान से जिंदगी जीना चाहते हैं तो जरूरी है कि आज के समय में अच्छे से निवेश करें. ऐसे में कुछ लोग सुरक्षित निवेश कि तरफ रुख करते हैं तो कुछ लोग हाई रिस्क से भरपूर स्टॉक मार्केट में निवेश करना पसंद करते हैं. हालांकि स्टॉक मार्केट में काफी अच्छा रिटर्न मिलने का ऑप्शन बना रहता है. कई स्टॉक तो ऐसे होते हैं जो आपको मल्टीबैगर रिटर्न देते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक शेयर के बारे में बताएंगे जिसने ढाई साल में 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
2.5 साल में 300 प्रतिशत का मिला रिटर्न
दरअसल यह मल्टीबैगर स्टॉक एक शराब की कंपनी का शेयर है. कंपनी का नाम रेडिको खेतान लिमिटेड (Radico Khaitan Ltd) है. रेडिको खेतान का शेयर फिलहाल 1,073 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले पांच वर्षों में स्टॉक में 800 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. पिछले ढाई साल में स्टॉक ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है. मार्च 2020 में यह स्टॉक 262.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था. तब से लेकर अब तक इस स्टॉक में 308 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
इस समय Radico Khaitan Ltd के शेयर की कीमत में 810 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसका मतलब है कि 2020 में 10,000 रुपये का निवेश अब दिसंबर 2022 में 40,000 रुपये से ज्यादा हो गया है.
जनवरी 2022 में स्टॉक 1246.85 के अपने अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि मार्केट में चल रहे करेक्शन के दौरान स्टॉक में गिरावट दर्ज की गई और यह फिसल कर मई में 760.60 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि इस मल्टीबैगर स्टॉक में फिर से उछाल देखने को मिला है और 14 दिसंबर 1069 पर कारोबार करता दिखा.
क्या करती है कंपनी?
रैडिको खेतान भारत के प्रमुख शराब निर्माताओं में से एक है. कंपनी के शराब ब्रांड न केवल भारत में बल्कि यूरोपीय देशों, यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और दक्षिण अमेरिका सहित 85 से अधिक देशों में बेचे जाते हैं. भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) और देशी शराब के अलावा, यह औद्योगिक शराब और उर्वरक भी बनाती है.
कंपनी की स्थापना 1943 में हुई थी और इसे पहले रामपुर डिस्टिलरी एंड केमिकल कंपनी के नाम से जाना जाता था. इसकी रामपुर (उत्तर प्रदेश), बाजपुर (उत्तराखंड), थिम्मापुर (तेलंगाना), औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और रींगस (राजस्थान) में पांच मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं. इसके कुछ सबसे प्रसिद्ध ब्रांडों में 8PM व्हिस्की (8PM Whisky) , कॉन्टेसा रम (Contessa Rum), मैजिक मोमेंट्स वोदका (Magic Moments Vodka) और जैसलमेर जिन (Jaisalmer gin) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
Inflation: मंहगाई पर कैसे लगेगी लगाम, वित्तमंत्री ने आसान शब्दों में बताया प्लान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस Liquor कंपनी के शेयर में जिसने भी लगाए पैसे वो बना करोड़पति, जानें 2.5 साल में क्या हुआ