डीएनए हिंदीः देश का दूसरा सबसे बड़े सरकारी लेंडर बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सीनियर सिटीजंस और सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दर में इजाफा (FD Rate Hike) किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 13 सितंबर 2022 से प्रभावी हो गई हैं. सीनियर सिटीजंस और सुपर सीनियर सिटीजंस पीएनबी में एफडी पर ज्यादा ब्याज दरों का बेनिफिट ले सकते हैं. सीनियर सिटीजंस क लिए मौजूदा समय में ब्याज दर 6.60 फीसदी और सुपर सिटीजंस के लिए 6.90 फीसदी की अधिकतम ब्याज दर का वादा किया है.
सीनियर सिटीजंस के लिए पीएनबी की एफडी रेट्स
60 वर्ष और 80 वर्ष तक के सीनियर सिटीजंस के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपोजिट पर 7 दिनों से 45 दिनों में मेच्योर होने पर, बैंक 3.50 फीसदी की ब्याज दर और 46 से 90 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर, 3.75 की ब्याज दर आॅफर करना जारी रखेगा. वहीं इसके बाद 91 दिन से लेकर 405 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं पीएनबी 406 दिनों से 2 साल और 2 से 3 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 6 फीसदी और 6.10 फीसदी की ब्याज दर देना जारी रखेगा. 3 से 5 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 6.25 फीसदी की ब्याज दर मिलती रहेगी, लेकिन 5 से 10 वर्षों में मेच्योर होने वाली एफडी पर बैंक ने 0.30 फीसदी का इजाफा किया है और अब ब्याज दर 6.45 फीसदी कर दी गई है. वहीं पीएनबी 1111 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.25 फीसदी की ब्याज दर मिलती रहेगी.
सुपर सीनियर सिटीजन के लिए एफडी दरें
पीएनबी ने सुपर सीनियर सिटीजंस एफडी रेट्स के लिए सभी अवधि के लिए सावधि जमा पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. सुपर सीनियर सिटीजन को अब 7 दिनों से 1111 दिनों में मेच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपोजिट पर 3.80 फीसदी से 6.55 फीसदी तक की ब्याज दर मिलेगी और 405 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर अधिकतम 6.90 फीसदी ब्याज मिलेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पीएनबी ने सीनियर और सुपर सीनियर सिटीजंस एफडी की ब्याज दरों में किया इजाफा, पढ़ें रिपोर्ट