डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार का जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 13th Instalment) किसानों के खाते में जारी कर सकती है. लाखों किसान इसका इंतजार कर रहे हैं. भारत सरकार ने देश के किसानों को आर्थिक रूप से समर्थन देने के लक्ष्य के साथ 2019 में एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना, पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत, सरकार 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य भूमि वाले छोटे और सीमांत किसानों को 6,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करती है. वित्तीय सहायता के लिए 2,000 रुपये के तीन समान भुगतान किए जाते हैं.
बजट से किसानों को उम्मीद
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में, किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. बजट 2023 (Union Budget 2023) में किसानों को अच्छी खबर मिल सकती है. 2023 के बजट में केंद्र सरकार इस बार किसानों को एक बड़ा तोहफा दे सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की मासिक किस्त राशि बढ़ा सकती हैं.
6,000 रुपये की किस्त राशि को बढ़ाकर 8,000 रुपये करने की उम्मीद है, और किसानों को दिए गए पैसे को संभवतः 2,000 रुपये के 4 भुगतानों में बांटा जाएगा. किस्त की राशि वर्तमान में हर चार महीने में जारी की जाती है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) की 13वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में पहुंच सकता है. हालांकि सरकार ने अभी तक कोई नोटिस जारी नहीं किया है, लेकिन अनुमान था कि 23 जनवरी को किस्त जारी कर दी जाएगी. अब अनुमान लगाया जा रहा है कि 29 जनवरी को किसानों के खाते में 13वीं किस्त आ सकती है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए कैसे आवेदन करें
- आधिकारिक वेबसाइट - pmkisan.nic.in पर जाएं.
- 'Farmers Corner' अनुभाग के तहत 'eKYC' पर क्लिक करें.
- 'OTP Based eKYC' अनुभाग के तहत, अपना आधार नंबर दर्ज करें.
- 'Search' पर क्लिक करें.
- अब अपना आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और 'ओटीपी प्राप्त करें' पर क्लिक करें.
- ओटीपी दर्ज करें.
- दर्ज किए गए विवरणों के सफल सत्यापन के बाद ईकेवाईसी पूरा हो जाएगा.
बेनेफिशियरी लिस्ट में चेक करें अपना नाम
- पीएम किसान योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- अब ‘Farmers Corner’ पर क्लिक करें.
- यहां अब आप अपना बेनेफिशियरी लिस्ट में नाम चेक करें कि ई-केवाईसी और जमीन की डिटेल यहां पूरी भरी हुई है.
- अगर पीएम किसान योजना के स्टेटस के आगे ‘YES’ लिखा है तो आप समझ लीजिए कि आपके खाते में 13वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी. हालांकि अगर इनमें से किसी भी जगह ‘NO’ लिखा है तो आपकी किस्त रुक सकती है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की डिटेल
अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न है या आप सहायता लेना चाहते हैं तो पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर: 011-24300606,155261 पर संपर्क कर सकते हैं.इसके अलावा आधार ओटीपी से संबंधित मुद्दों के लिए aead@nic.in पर भी संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Google Layoffs: इंटरव्यू ले रहा था HR, खुद की चली गई नौकरी, गूगल में 12 हजार नौकरियों पर खतरा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PM Kisan Yojana के लाभार्थियों को बजट में मिल सकती है बड़ी खुशबरी, जानिए कैसे करना है रजिस्ट्रेशन