डीएनए हिंदी: भारत को अलग-अलग संस्कृतियों से लेकर खेती-किसानी तक के लिए जाना जाता है. यहां पर सरकार के द्वारा सभी तबकों के लिए अलग-अलग योजनाएं भी लाई गई हैं. इसमें राशन, आवास, बीमा, पेंशन जैसी बहुत सी योजनाएं हैं. इसमें केंद्र सरकार ने किसानों के लिए भी एक योजना लॉन्च की है. इसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) है. इसमें सरकार के द्वारा किसानों को आर्थिक मदद के लिए किस्तों के रूप में पैसे दिए जाते है. बता दें कि इस योजना की 13 किस्तें किसानों को दी जा चुकी हैं और अब इसकी 14वीं किस्त देने की भी ऑफिशियल जानकारी मिल गई है. ये किस्त 27 जुलाई को किसानों को मिल जाएगी.

पीएम किसान योजना में किसानों को 2-2 हजार रुपये के रूप में 3 महीने के अंतराल पर उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते है. ये राशि सालाना तौर पर 6 हजार रुपये की होती है. जिसकी पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी अगस्त से नवंबर और तीसरी दिसंबर से मार्च में मिलती है. 

यह भी पढ़ें:  कम उम्र में अपने दम पर बनी 12 हजार करोड़ से भी ज्यादा की मालकिन, फिर हो गया ये...

लिस्ट में अपना नाम चेक करें

इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉग इन कर किसान अपना नाम चेक कर सकते हैं कि उन्हें पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त (PM Kisan 14th Installment) का लाभ मिलेगा या नहीं. इसके लिए आपको होमपेज के फार्मर्स कॉर्नर पर जाना होगा. इसके बाद बेनिफिशयरी स्टेट्स पर क्लिक कर अगले पेज पर जाएं. अब इस पेज पर अपनी सारी जानकारी भर दें. पीएम किसान योजना का स्टेट्स जानने के लिए किसान टोल फ्री नंबर 155261 पर संपर्क कर आप लाभार्थी लिस्ट में शामिल हैं या नहीं चेक कर सकते है. इसके अलावा आपकी E-KYC पूरी है या नहीं, आपको पैसा मिलेगा या नहीं, ऐसी बहुत सी जानकारी का पता लगा सकते हैं.

किन लोगों को नहीं मिलता पीएम किसान योजना का फायदा

जो किसान किसी अन्य किसान की जमीन पर किराया देकर खेती करते हैं उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता है. इस योजना के लिए लैंड ओनरशिप अनिवार्य है. इसके अलावा किसान या उसके परिवार का कोई सदस्य संवैधानिक पद पर हो या डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स या वकील जैसे प्रोफेशनल है, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता है. अगर कोई रिटायर्ट कर्मचारी जिसका मासिक पेंशन 10 हजार रुपये या इससे ज्यादा है, तो भी वो इस योजना के अंतर्गत नहीं आएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pm kisan yojana 14th installment will release on 27 july 2023 pm kisan samman nidhi beneficiary list helpline
Short Title
PM Kisan Yojana के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर, सुनकर झूम उठेंगे आप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Kisan Yojana
Caption

PM Kisan Yojana

Date updated
Date published
Home Title

PM Kisan Yojana के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर, सुनकर झूम उठेंगे आप