डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ो भारतीय किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बता दें कि कल यानी 27 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री मोदी किसानों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के द्वारा 14वीं किस्त की 2 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे. इसके बाद किसान इसके ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉगइन करके अपना नाम चेक कर सकते हैं.
किसानों को 13 वीं किस्त कब दी गई थी?
पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त (PM kisan Yojana 13th Installment) की सौगात भारत के 8 करोड़ किसानों को 27 फरवरी 2023 को होली से पहले उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया था. इसके साथ ही 14वीं किस्त के इंतजार में बैठे किसानों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है.
27 जुलाई को मिलेगा किसानों को 14वीं किस्त
जानकारी के मुताबिक, पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त (PM Kisan Yojana) की 2 हजार रुपये की राशि 27 जुलाई 2023 को पीएम मोदी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के द्वारा किसानों के बैंक अकाउंट में भेज देंगे. इस बार इस योजना का लाभ भारत के लगभग 9 करोड़ किसानों को मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
क्या आपको बनना है Mutual Fund एक्सपर्ट? इन 3 बातों से बरसेगा पैसा
लाभार्थी किसान लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
- सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशयल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉगइन करें.
- इसके बाद बेनिफिशियरी स्टेटस पर जाएं.
- अब अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर यहां डालें.
- इसके बाद कैप्चा कोड डाल दें.
- अब सब्मिट बॉक्स पर क्लिक करके अपना नाम चेक कर लें.
किन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
14वीं किस्त का लाभ उठाने वाले किसानों को e-KYC करवाना जरूरी है. जिन किसानों ने अब तक e-KYC प्रक्रिया पूरा नहीं करवाई है. उनके पास बस एक दिन का ही समय बचा है. e-KYC पूरा कराने के लिए. अगर आप e-KYC पूरा नहीं कराते हैं तो आपको 14वीं किस्त की 2000 रुपये की राशि मिलने मुश्किलें आ सकती हैं. e-KYC को आप ऑनलाइन या नजदीकी सीएससी सेंटर पर या पीएम मोबाइल ऐप पर घर बैठे कर सकते हैं.
कैसे करें e-KYC प्रक्रिया पूरा
- इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉगइन करें.
- इसके बाद होमपेज पर ई-केवाईसी ऑप्शन को चुन लें.
- अब अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डाल दें.
- इसके बाद सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
- फिर आधार से लिंक मोबाइल नंबर को यहां भर दें.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे यहां डाल दें.
- अब सब होने के बाद सबमिट बॉक्स पर क्लिक कर दें.
- सारी जानकारी भरने के बाद आपका e-KYC प्रक्रिया पूरा हो जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PM Kisan Yojana की 14वीं किस्त 27 जुलाई को होगी जारी, इन किसानों को नहीं मिलेगा इसका लाभ