डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 13वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि 17 अक्टूबर को सरकार ने किसानों के खाते में 12वीं किस्त भेजी थी. हालांकि अभी तक किसानों को 13वीं किस्त नहीं मिली है. उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) कि 13वीं किस्त फरवरी महीने में किसी भी दिन आ सकती है. सरकार इस योजना के तहत किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की किस्त डालेगी.

पीएम किसान योजना के लाभार्थी यहां संपर्क कर सकते हैं

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 13वीं किस्त के लिए किसान pmkisan-ict@gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर कांटेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां पर किसानों की सभी समस्याओं का समाधान होगा.

पीएम किसान योजना की लिस्ट से लाभार्थियों के नाम काटे जा रहे

पीएम किसान योजना कि 13वीं किस्त (PM Kisan Yojana 13th Installment) की ततारीख नजदीक आने के साथ ही भूलेखों के सत्यापन में भी तेजी देखने को मिल रही है. कयास लगाया जा रहा है कि जो किसान भूलेख सत्यापन नहीं कराएंगे उनका नाम इस लिस्ट से काटा जा सकता है. 12वीं किस्त के दौरान यूपी में 21 लाख से ज्यादा किसानों के नाम काटे गए हैं. साथ ही ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी किसानों के नाम इस लिस्ट से काटे गए थे. ऐसे लोगों को भेजी गई राशि सरकार अब वापस ले रही है. अगर कोई पैसा देने से इंकार करता है तो सरकार ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

पीएम किसान योजना कि किस्त का लाभ उठाने के लिए ये काम करना जरूरी है

अगर आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्द e-KYC पूरी कर लें.  e-KYC करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. इसके अलावा आप CSC सेंटर पर भी जाकर  e-KYC करवा सकते हैं. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको 13वीं किस्त नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़ लें:  Mahashivratri 2023: इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pm kisan yojana 13th installment ekyc pm kisan ke liye ekyc kaise karein
Short Title
PM Kisan Yojana की 13वीं किस्त के लिए जल्द करवा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा लाभ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Kisan Yojana
Caption

PM Kisan Yojana

Date updated
Date published
Home Title

PM Kisan Yojana की 13वीं किस्त के लिए जल्द करवा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा लाभ