डीएनए हिंदी: भारत के लगभग हर एक घर में वाहन है, जिसे चलाने के लिए उन्हें पेट्रोल की जरुरत होती ही है. तो ऐसे में लोगो को पेट्रोल की शुद्धता और उनके चोरी पर भी ध्यान देना चाहिए. पेट्रोल पंपो पर पेट्रोल और डिजल की चोरी एक आम बात हो गई है. ऐसे में लोग पेट्रोल भराते समय सिर्फ जीरो पर ही ध्यान देते हैं. जिससे की उनके वाहन में पेट्रोल की चोरी ना हो सकें. क्या आप लोगों ने कभी ये सोचा है कि जीरो के अलावा भी आपके वाहनों से पेट्रोल की चोरी की जाती है, नहीं न, तो आप लोगों को पेट्रोल भराते समय तेल की शुद्धता पर भी जरूर ध्यान देना चाहिए. ऐसे बहुत कम लोग है, जो पेट्रोल के डेंसिटी पर ध्यान देते है. सरकार के द्वारा पेट्रोल -डीजल के लिए शुद्धता के कुछ मानक तय किए गए हैं. इस मानक के पूरा ना होने पर ही लोग पेट्रोल -डीजल के फ्रॉड के शिकार होते हैं. पेट्रोल पंप पर पेट्रोल -डीजल के क्वालिटी के साथ- साथ तेल के डेंसिटी में भी छेड़छाड़ की जाती है. 

इन सब चीजों को देखकर आप लोगों को जीरो के साथ-साथ तेल के शुद्धता पर भी ध्यान देना चाहिए. नही तो इससे आपके वाहनों का तो नुकसान होगा ही, साथ ही इससे आपका पैसा भी बर्बाद होगा. और इससे बड़ी बात खराब तेल के कारण हमारे पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो सकता है.  

यह भी पढ़ें:  How to Open Petrol Pump: खोलना चाहते हैं पेट्रोल पंप, तो यह तरीका है बेहद आसान

पेट्रोल-डीजल की ऐसे चेक करें डेंसिटी

पेट्रोल डीजल भराते समय आप कई बार ये सोचते होंगे की कहीं तेल में मिलावट तो नही है. लेकिन इसके बाद भी आप इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. तो ऐसे में तेल में मिलावट की जांच करने के लिए सरकार ने एक मानक तय किया है. इसके जरिए आप तेल की डेंसिटी की जांच कर सकते हैं. इसमें पेट्रोल की डेंसिटी 730 से 800 KM/M3 (किलोग्राम /क्यूबीक मीटर ) है और डीजल की डेंसिटी मानक 830 से 900 किलोग्राम/M3 है. वैसे तो ये रेंज फिक्स नहीं है क्योंकि पेट्रोल और की डेंसिटी तापमान के हिसाब से बदलती रहती है. 

पेट्रोल-डीजल की शुद्धता कैसे पहचानें?

आप खुद भी पेट्रोल- डीजल की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक फिल्टर पेपर चाहिए, फिल्टर पेपर पर तेल की दो बूंदे डाल दें. फिल्टर पेपर से बूंद सुखने  के बाद अगर फिल्टर पेपर पर गहरा दाग रह जाता है, तो समझ जाइए कि तेल मिलावटी है. इसके बाद भी आपको शक है तो आप डेंसिटी जार से इसकी जांच करा सकते हैं. 

अगर आप पेट्रोल-डीजल में मिलावट पाते हैं तो आप उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत आप अपने पेट्रोल-डीजल की मिलावट की शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
petrol pump frauds you need to avoid while filling diesel petrol in your car bike at stations
Short Title
Petrol-Diesel भरवाते अगर सिर्फ '0' पर रखा ध्यान तो लाखों का लग सकता है चूना
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Petrol-Diesel Fraud
Caption

Petrol-Diesel Fraud

Date updated
Date published
Home Title

Petrol-Diesel भरवाते अगर सिर्फ '0' पर रखा ध्यान तो लाखों का लग सकता है चूना, जानें कैसे