डीएनए हिंदी: खुद को फाइनेंसियली इंडिपेंडेंट रखना सबसे जरूरी है. वित्तीय तौर पर खुद को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है कि समय से हर महीने निवेश करना शुरू कर दें. आप जितनी जल्दी निवेश करना शुरू करेंगे आपको उतना बेहतर रिटर्न मिलेगा. जितनी तेजी के साथ टेक्नोलॉजी बढ़ रहा है उतनी तेजी के साथ युवक निवेश को लेकर जागरूक हो रहे हैं. आप म्‍यूचुअल फंड और सिस्‍टमेटिक इनवेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के बारे में तो जरुर जानते होंगे. लेकिन यहां हम निवेश के अन्य ऑप्शन के बारे में भी बता रहे हैं.

निवेशक चाहें तो फ्रीडम एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं. SIP में निवेश करने से सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान (SWP) में जोड़ सकते हैं. इसके जरिए निवेश के टाइम पीरियड के तहत अपने फंड में बढ़ोतरी कर सकते हैं फिर SIP के कम्पलीट होने पर आप SWP के जरिए नियमित तौर पर कैश फ्लो पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  गाड़ियों की सुरक्षा अब खुद टेस्ट करेगा भारत, देश का NCAP बताएगा कौनसी गाड़ी कितनी सेफ

फ्रीडम एसआईपी क्या होता है?

फ्रीडम एसआईपी में निवेश के लिए 4 स्टेप्स हैं. सबसे पहले निवेशक को सोर्स स्कीम का चुनाव करना होगा. इसमें निवेशक 8, 10, 12, 15, 20, 25 और 30 साल के लिए SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं.  हालांकि इसमें टाइम पीरियड ज्यादा होता है इसलिए इसमें निवेशक इक्विटी से लेकर डेट तक में निवेश कर सकते हैं. जैसे ही टाइम पीरियड कम्पलीट होगा निवेशक का फंड टारगेट स्कीम में ट्रांसफर हो जाएगा. टारगेट स्कीम यानी SWP के तहत निवेशक को लगातार कैश फ्लो मिलता रहेगा.

टारगेट स्कीम में हाइब्रिड या डेट फंड का ऑप्शन लेना ज्यादा बेहतर रहेगा. इससे वर्षों में बनाए गए कॉर्पस को बाजार कि अस्थिरता से बचाया जा सकता है. आपका फंड जब तक रहेगा तब तक एसडब्ल्यूपी जारी रहेगा. निवेशक अपने मन-मुताबिक SWP में राशि चुन सकते हैं. अगर आप SWP में राशि नहीं चुनते हैं तो SWP से डिफ़ॉल्ट राशि मिलेगा. 

इसमें कैसे करें निवेश?

इस स्कीम में निवेश करना बेहद आसान है. यह स्कीम काफी लचीली है. इसके तहत निवेशक सोर्स स्कीम, टारगेट स्कीम और SIP में चुनाव कर सकते हैं. इसके अलावा आप वार्षिक टॉप-अप भी कर सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
mutual fund invest in icici prudential freedom sip plan with swp automatic withdrawal
Short Title
इस SIP में लगाएंगे पैसा तो मिलेगा धांसू फंड, बस इतने समय तक रुकना है जरूरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mutual Fund
Caption

Mutual Fund

Date updated
Date published
Home Title

इस SIP में लगाएंगे पैसा तो मिलेगा धांसू फंड, बस इतने समय तक रुकना है जरूरी

Word Count
389