डीएनए हिंदी: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने व्हाट्सएप सर्विस शुरू कर दी है. एलआईसी व्हाट्सएप सेवाएं सभी रजिस्टर्ड एलआईसी पॉलिसीधारकों के लिए उपलब्ध हैं.हाल ही में LIC ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर की है.
एलआईसी व्हाट्सएप नंबर रजिस्ट्रेशन
एलआईसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, व्हाट्सएप सर्विसेज (LIC WhatsApp Number) का इस्तेमाल करने के लिए ऐसी कोई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नहीं है. जिन लोगों ने अपनी एलआईसी पॉलिसी को एलआईसी पोर्टल पर रजिस्टर करवाया है, वे व्हाट्सएप पर केवल 'Hi' भेजकर आसानी से इसका लाभ उठा सकते हैं.
एलआईसी व्हाट्सएप नंबर
जो लोग व्हाट्सएप सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें एलआईसी व्हाट्सएप नंबर 8976862090 पर 'Hi' लिखकर भेजना होगा.
एलआईसी व्हाट्सएप नंबर सेवाएं उपलब्ध हैं
एलआईसी व्हाट्सएप नंबर पर कई सेवाएं दे रही है. यहां हम नीचे कुछ एलआईसी व्हाट्सएप सेवाओं की सूची दे रहे हैं:
व्हाट्सएप पर दी जाने वाली सेवाओं की सूची
प्रीमियम देय
बोनस की जानकारी
नीति की स्थिति
ऋण पात्रता कोटेशन
ऋण चुकौती कोटेशन
कर्ज का ब्याज बकाया
प्रीमियम भुगतान प्रमाण पत्र
यूलिप - यूनिट की डिटेल
एलआईसी सेवा लिंक
ऑप्ट इन / ऑप्ट आउट सेवाएं
बातचीत समाप्त करें
एलआईसी पोर्टल पर एलआईसी पॉलिसी कैसे रजिस्टर करें
स्टेप 1: एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट यानी licindia.in पर जाएं और 'ग्राहक पोर्टल' पर क्लिक करें.
स्टेप 2: यदि आपने पहले से ही ग्राहक पोर्टल के लिए खुद को पंजीकृत नहीं किया है, तो 'न्यू यूजर' पर क्लिक करें और चरणों का पालन करें:
- अपना खुद का यूजर-आईडी और पासवर्ड चुनें. अब आप एक रजिस्टर्ड पोर्टल यूजर हैं.
- सेवाओं का लाभ उठाने के लिए 'ई-सर्विसेज' पर क्लिक करें और अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें. अब प्रदान किए गए फॉर्म को भरकर ई-सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपनी नीतियों को रजिस्टर करें.
- पूरी तरह से भरे हुए फॉर्म को प्रिंट करें और स्कैन की हुई इमेज अपलोड करें.
- इसके अलावा, पैन कार्ड, आधार कार्ड या पासपोर्ट की स्कैन की गई इमेज अपलोड करें.
- सत्यापन के बाद, आपको एक पावती ईमेल और एसएमएस भेजा जाएगा. अब आप हमारी ई-सेवाओं का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं.
स्टेप 3: सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अगली स्क्रीन में, आपको अपनी पसंद का यूजर आईडी और पासवर्ड चुनना होगा और सबमिट करना होगा.
स्टेप 5: इस नई बनाई गई यूजर आईडी के माध्यम से लॉगिन करें और 'बेसिक सर्विसेज' "पॉलिसी जोड़ें" के विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 6: अपनी सभी शेष नीतियों को एनरोल करें.
यह भी पढ़ें:
5G सेक्टर देश में पैदा करेगा अथाह पैसा, अडाणी या अंबानी में से कौन मारेगा बाजी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
LIC WhatsApp Number: अब अपने पॉलिसी के बारे में जानना हुआ बेहद आसान, यहां जानें पूरी डिटेल