डीएनए हिंदी: आज के समय में किस को कब क्या हो जाए कुछ भी कहना मुश्किल है. ऐसी ही किसी भी अनचाही स्थिति में परिवार को होने वाली परेशानियों से बचाने के लिए बाजार में कई तरह की पॉलिसीज मौजूद हैं. इन्ही में से एक पॉलिसी है एलआईसी जीवन तरुण भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC Jeevan Tarun Policy) जिसे LIC देती है. यह एक तरह की बाल बीमा योजना है. यह बच्चों के सुरक्षित भविष्य को लेकर बनाया गया पॉलिसी है. इसके तहत अगर माता-पिता की असामयिक निधन हो जाती है तो ऐसी स्थिति में बच्चों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान किया जाता है.
एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी के लाभ:
1. मृत्यु लाभ: पॉलिसीधारक के असामयिक निधन की स्थिति में, बच्चे को मृत्यु लाभ के रूप में बीमित राशि प्राप्त होगी.
2. मैच्योरिटी लाभ: पॉलिसी के मैच्योर होने तक पॉलिसीधारक और बच्चे के जीवित रहने पर, बच्चे को साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और टर्मिनल बोनस में से कोई एक बीमित राशि के साथ मिलती है.
3. टैक्स बेनिफिट: पॉलिसी के लिए भुगतान किया गया प्रीमियम आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत कर कटौती के लिए पात्र है. प्राप्त मृत्यु और मैच्योरिटी लाभ भी आयकर अधिनियम की धारा 10(10D) के तहत कर-मुक्त हैं.
एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी के लिए कैसे आवेदन करें:
- निकटतम एलआईसी शाखा में जाएं और प्रपोजल फॉर्म की एक कॉपी लें.
- फॉर्म में बच्चे का नाम, जन्म तिथि और पॉलिसी की अवधि सहित सभी आवश्यक डिटेल भरें.
- भरे हुए फॉर्म को जरूरी डाक्यूमेंट्स और प्रीमियम भुगतान के साथ शाखा में जमा करें.
- शाखा आवेदन पर कार्रवाई करेगी और स्वीकृत होने के बाद पॉलिसी डॉक्यूमेंट को अप्रूव करेगी.
एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
1. पॉलिसी 0 से 12 वर्ष की आयु के बच्चे के माता-पिता या कानूनी अभिभावकों द्वारा ली जा सकती है.
2. बच्चा पॉलिसीधारक का प्राकृतिक या कानूनी रूप से गोद लिया बच्चा होना चाहिए.
3. पॉलिसी की अवधि बच्चे की 25 वर्ष की आयु से अधिक नहीं होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Home Loan: कैसे काम करता है ओवरड्राफ्ट होम लोन, क्या होते हैं इसके फायदे?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
LIC की ये पॉलिसी आपके बच्चे के भविष्य को करेगी सुरक्षित, यहां जानें लाभ