डीएनए हिंदी: आज के समय में कौन पैसा नहीं कमाना चाहता आज भले ही इंसान की आय 10,000 महीना हो लेकिन वह चाहता है कि उसके पास जल्द से जल्द लाखों करोड़ों रुपये आ जाए. जिंदगी भर इंसान पैसा कमाने की होड़ में ना जाने कितने तरीकों की खोज करता है और कभी-कभी जालसाजों का शिकार भी बन जाता है. दुनिया में पैसा कमाने और धन जुटाने के अनगिनत तरीके हैं. यदि आप 100 एक्सपर्ट पूछें, तो 99 आपको बताएंगे कि कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है, लेकिन हम आपको दिखाएंगे कि बिना कड़ी मेहनत किए आप अमीर कैसे बन सकते हैं. आप महज 500 रुपये महीने के बचाकर भी लखपति बन सकते हैं. आपको लग रहा होगा हम मजाक कर रहे हैं पर ऐसा कुछ नहीं है. आइए आपको दिखाते हैं कैसे 500 रुपये से आप लाखों रुपये बना सकते हैं.

जितना जल्दी हो शुरू करें निवेश
मान लीजिए आपकी उम्र 20 साल है तो आप बस म्यूचुअल फंड में 500 रुपये हर महीने की SIP शुरू कर दीजिए. मतलब 500 रुपये का जो आप पिज्जा महीने में खाना है उसकी जगह आपको 500 रुपये बिना मिस किए हर महीने 40 सालों तक SIP में जमा करना है. ऐसा करने से साल में आपकी जेब से 6 हजार रुपये जाएंगे. यानी 40 सालों में आप कुल 2,40,000 रुपये जमा कर देंगे.

ये भी पढ़ें: 60 हजार रुपये की सैलरी में आसानी से ले पाएंगे खुद का घर, कार, साथ ही बन जाएंगे करोड़पति, ये रहा फॉर्मूला

2 लाख 40 हजार से बनेंगे कई लाख
आमतौर पर म्यूचुअल फंड में 12 से 15 फीसदी तक का रिटर्न आपको मिलता है. अगर आप न्यूनतम 12% का रिटर्न भी लेकर चलें तो आपको 40 वर्षों के दौरान जमा किए गए 2 लाख 40 हजार पर  57 लाख रुपये से ज्यादा रुपये मिलेंगे. वहीं आपके रिटर्न में 2,40,000 रुपये जमा कर दें तो रिटायरमेंट पर आपको अच्छा खासा 59, 41,210 रुपये लगभग 60 लाख रुपये की कमाई होने वाली है. वहीं आप अपनी मंथली SIP को 500 रुपये महीने की जगह 1000 रुपये महीना कर दें तो 1 करोड़ 18 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.

SIP Calculation

ये भी पढ़ें: घर बैठे एक SMS के जरिए जानें अपने नेशनल पेंशन स्कीम के खाते में जमा पैसा

1,000 रुपये बचाकर बने करोड़पति
अगर आप हर महीने 1,000 रुपये एसआईपी में जमा करते हैं तो 40 साल बाद आपकी कुल जमा राशि 4,80,000 रुपये हो जाएगी और इस राशि पर इन 40 सालों के दौरान 12% की दर से ब्याज से आपको 1,14,2,420 का रिटर्न मिलेगा. इसके अलावा आपकी जमा राशि जो कि 4,80,000 है उसे जोड़ दें तो आप की कुल कमाई 1,18,82,420 रुपये हो जाएगी.

1000 rs sip

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
investment tips for mutual funds earn lakhs and crores by investing rs 500 or rs 1000 in sip
Short Title
Money Saving Tips: 1,000 रुपये महीना बचाकर बने करोड़पति, ये रहा एक दम सिंपल फॉर्
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Money
Date updated
Date published
Home Title

1,000 रुपये महीना बचाकर बने करोड़पति, ये रहा एक दम सिंपल फॉर्मूला

Word Count
470