डीएनए हिंदी: जिस तरीके से महंगाई बढ़ रही है, उसी तरह से निवेश (Investment) करना भी जरूरी है जिससे फ्यूचर में आपको समस्या ना हो. आज के समय में निवेश के बहुत से ऑप्शन मार्केट में मौजूद हैं जिनमें आप निवेश करके मुनाफा कमा सकते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसी निवेश की स्ट्रेटेजी के बारे में बताएंगे जिनमें निवेश से आप नियमित कमाई कर सकेंगे. सबसे लोकप्रिय लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट ऑप्शन में से कुछ स्टॉक (Stock), बॉन्ड (Bond), म्यूचुअल फंड (Mutual Fund), रियल एस्टेट (Real Estate) और रिटायरमेंट स्कीम (Retirement Scheme) हैं. इसके अतिरिक्त, लंबी अवधि के निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट और इक्विटी फंड पर भी विचार किया जा सकता है.
ऐसा ही एक निवेश जो रेगुलर इनकम की पेशकश कर सकता है वह है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS). यह निवेश केंद्र सरकार की लघु बचत योजना (Small Savings Scheme) का एक हिस्सा है और 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है. POMIS के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1000 रुपये है और आप व्यक्तिगत 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. वहीं संयुक्त खाते में 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं.
लंबी अवधि के निवेश के लिए एक और अच्छा विकल्प सरकारी लॉन्ग टर्म बॉन्ड (Government Long Term Bonds) या गोल्ड बॉन्ड (Gold Bonds) है. यह गारंटीड रिटर्न देता है और बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) से तुलनात्मक रूप से बेहतर हैं. इन बांडों में उपलब्ध निवेश विकल्पों में फिक्स्ड रेट बॉन्ड्स (Fixed Rate Bonds), सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (SGB), इन्फ्लेशन-इंडेक्स्ड बॉन्ड्स (Inflation-Indexed Bonds), PSU बॉन्ड्स और जीरो-कूपन बॉन्ड्स (Zero-Coupon Bonds) शामिल हैं.
मासिक आय योजना म्युचुअल फंड (Monthly Income Plan Mutual Fund) एक अन्य प्रकार का म्यूचुअल फंड निवेश है जो लाभ और रिइन्वेस्टमेंट के साथ-साथ नियमित आय प्रदान कर सकता है. रियल एस्टेट में निवेश भी एक ऐसा विकल्प है जो लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न दे सकता है.
इन ऑप्शन के अलावा, सरकार ने पीपीएफ (PPF), रिटायरमेंट फंड ईपीएफ (Retirement Fund EPF) और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme) जैसी योजनाएं भी शुरू की हैं, जिन पर लंबी अवधि के निवेश के लिए विचार किया जा सकता है.
हालांकि बाजार में निवेश के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं, लेकिन सही विकल्प चुनना थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता है. जो लोग कम जोखिम और लंबी अवधि की निवेश रणनीति पसंद करते हैं वो ऊपर बताए गए इन्वेस्टमेंट प्लान्स में निवेश कर सकते हैं और अच्छे रिटर्न पा सकते हैं. कोई भी कदम उठाने से पहले हमेशा वित्तीय सलाहकार से पेशेवर मदद लेने की सलाह दी जाती है.
यह भी पढ़ें:
EPF Forms: PF लेनदेन के लिए ईपीएफओ फॉर्म का कैसे करें इस्तेमाल, यहां जानें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Investment Plan: करना चाहते हैं रेगुलर इनकम, तो इन पांच योजनाओं में कर सकते हैं निवेश