डीएनए हिंदी: अगर आप भारतीय नागरिक हैं तो आधार कार्ड (Aadhaar Card) या यूआईडीएआई (UIDAI) नंबर एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है. आपकी आइडेंटिटी को ऑथेंटिकेट करने के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) पर 12 अंकों की यूनिक नंबर अब लगभग हर जगह जरूरी है. बैंक खाता (Bank Account), पैन कार्ड (PAN Card), यात्रा टिकट (Travel Ticket) और अन्य सभी चीजों के लिए आधार कार्ड की जरुरत होती है. इस सिंगल डॉक्यूमेंट ने विभिन्न सरकारी पहलों से पहचान और लाभ प्रदान करने के तरीके को सरल बना दिया है. हालांकि हम में से अधिकांश के पास हमारे मोबाइल फोन या वॉलेट में हमारा आधार कार्ड है, बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है तो आधार कार्ड आपको UPI का इस्तेमाल करने में भी मदद कर सकता है.
UPI का सबसे ज्यादा इस्तेमाल
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस या यूपीआई (UPI) इस समय देश में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली डिजिटल पेमेंट मेथड में से एक है. पेमेंट मेथड को COVID-19 महामारी के दौरान ज्यादा बढ़ावा मिला है क्योंकि यह यूजर को संपर्क रहित भुगतान करने की अनुमति देता है. UPI ID सेट करने के लिए, आपके पास बैंक में एक खाता और खाते से जुड़ा एक मोबाइल नंबर होना चाहिए. इसके साथ ही ग्राहकों के पास डेबिट कार्ड (Debit Card) भी होना जरूरी है. अगर उनके पास डेबिट कार्ड नहीं है, तो वे रजिस्टर करते समय अपनी यूपीआई आईडी (UPI) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक कर सकते हैं.
आधार OTP से UPI PIN होगा सेट
आधार ओटीपी (Aadhaar OTP) एक सुरक्षित और सुविधाजनक ऑनबोर्डिंग चैनल खोलता है जिससे डिजिटल फुटप्रिंट बढ़ता है. आधार ओटीपी (Aadhaar OTP) यूजर को अपना यूपीआई पिन (UPI PIN) भी बदलने की अनुमति देता है. आधार ओटीपी (Aadhaar OTP) का इस्तेमाल कर के नया यूपीआई पिन ऐसे सेट करें:-
- यूजर आधार OTP ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करना चुनता है.
- यूजर आधार डिटेल दर्ज करता है और प्रमाणित करता है.
- यूजर बैंक से ओटीपी के साथ-साथ UIDAI से ओटीपी दर्ज करता है.
- यूजर नया UPI PIN सेट करता है.
यह ध्यान देने योग्य है कि आधार ओटीपी (Aadhaar OTP) का उपयोग करके यूपीआई पिन सेट करना जरूरी विकल्प नहीं है. डेबिट कार्ड (Debit Card) और आधार (Aadhaar Card) के बीच चयन करने का विकल्प ग्राहक के पास है. बता दें कि वर्तमान में केवल कुछ बैंक ही आधार ओटीपी का समर्थन करते हैं.
यह भी पढ़ें:
MPassport Seva : अब पांच दिन के अंदर मिलेगा पासपोर्ट, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नहीं है Debit Card! UPI PIN सेट करने के लिए Aadhaar Card का कर सकते हैं इस्तेमाल