अगर आप सुरक्षित और अच्छा रिटर्न पाने के लिए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के ऑप्शन की तलाश में हैं तो NPS सबसे बेहतर ऑप्शन है. इसमें कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. बता दें कि जो लोग व्यवस्थित रूप से अपने निवेश की योजना बनाते हैं, वे राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) में निवेश करने के लिए हमेशा कुछ धनराशि अलग रखते हैं. पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) और केंद्र सरकार द्वारा विनियमित, एनपीएस को भारतीय नागरिकों के लिए योगदान सेवानिवृत्ति योजना के तौर पर समझा जा सकता है. चूंकि यह बाजार आधारित प्रोडक्ट है, इसलिए मिलने वाला रिटर्न फंड के प्रदर्शन पर आधारित होता है. बता दें कि एनपीएस किसी की रिटायरमेंट के लिए सबसे प्रभावी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में से एक है, और इनकम टैक्स एक्ट 1961, 80CCD (1), धारा 80CCD (1B), और धारा 80CCD (2) के तहत अच्छे टैक्स बेनिफिट की भी सुविधा देता है. 

एनपीएस अकाउंट कैसे खोलें?

आधार कार्ड या पैन कार्ड का इस्तेमाल करके एनपीएस खाता आसानी से ऑनलाइन खोला जा सकता है. खाता खुलवाने की उम्र सीमा 18 साल से 70 साल के बीच तय की गई है. सब्सक्राइबर टीयर-I - प्राथमिक, पेंशन खाता और टीयर-II या निवेश खाता भी खोल सकते हैं.

आधार कार्ड का इस्तेमाल कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

  • ग्राहक एनएसडीएल (NSDL) पोर्टल पर जा सकते हैं और ईएनपीएस (eNPS) खाता खोलने के लिए खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. साइन इन करने के बाद, ग्राहक को मेनू विकल्प के तहत 'डेमोग्राफिक चेंजेस' पर क्लिक करना होगा और फिर 'अपडेट पर्सनल डिटेल्स' के ऑप्शन का चयन करना होगा.
     
  • वहां से 'सब्सक्राइबर मॉडिफिकेशन' पेज पर, सब्सक्राइबर को 'एड/अपडेट नॉमिनी डिटेल्स' का चयन करना होगा और फिर आगे बढ़ने के लिए 'कन्फर्म' पर क्लिक करना होगा. अब आपको टियर 1 या टियर 2 खाते में से चुनना होता है और फिर खाते के लिए नामांकन की घोषणा करनी होती है.
     
  • नॉमिनेशन के लिए नॉमिनी का नाम, जन्मतिथि, रिश्ता, अभिभावक का नाम, पता, पिन कोड, शहर, राज्य और देश और वह बालिग है या नहीं- इन सभी डिटेल्स को भरना होगा. उसके बाद, अगर आप 1 से अधिक नॉमिनी को जोड़ना चाहते हैं तो सब्सक्राइबर को 'ऐड' पर क्लिक करना होगा, या दिए गए डिटेल के लिए 'सेव' का बटन दबाएं.
     
  • अगर कोई सब्सक्राइबर नॉमिनेशन फॉर्म में परिवर्तन करना चाहता है, तो उसे आगे बढ़ने के लिए 'मॉडिफाई' पर क्लिक करना होगा या फिर 'सबमिट' पर क्लिक करना होगा.
     
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे भरना होगा. अब अगले स्टेप में मॉडिफिकेशन फॉर्म पर सब्सक्राइबर को ई-हस्ताक्षर करना होगा. इसके लिए उसे 'ई-साइन एंड डाउनलोड' पर क्लिक करना होगा.
     
  • एक बार हो जाने के बाद, ग्राहक 'प्रोसीड' पर क्लिक कर सकता है, जो उसे 'एनएसडीएल इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर सर्विस' पेज पर ले जाएगा, जिसके तहत आपको सभी घोषणाओं को स्वीकार करना होगा.
     
  • इसके बाद, पोर्टल आपका वीआईडी/आधार नंबर मांगेगा और 'सेंड ओटीपी' पर क्लिक करेगा. एक बार भरने के बाद, ग्राहक को 'वेरीफाई ओटीपी' पर क्लिक करना होगा.
     
  • अब आखिर में सब्सक्राइबर को 'डाउनलोड ई-साइन फाइल' पर क्लिक करना होगा और मॉडिफाइड नॉमिनेशन डिटेल्स की पीडीएफ कॉपी आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:  Term Plan को लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, वरना नहीं मिलेगा क्लेम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
how to open online nps account and know all benefits
Short Title
NPS Account: ऑनलाइन कैसे खोल सकते हैं एनपीएस अकाउंट, जानें पूरा तरीका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
NPS Account
Caption

NPS Account

Date updated
Date published
Home Title

NPS Account: ऑनलाइन कैसे खोल सकते हैं एनपीएस अकाउंट, जानें पूरा तरीका