डीएनए हिंदी: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को यादगार बना देने वाला त्योहार (Raksha Bandhan 2023) जल्द ही आने वाला है. देश भर में इस त्योहार को लोग बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाते हैं. देश में इस त्योहारी सीजन के चलते बाजारों में रक्षाबंधन के लिए तरह-तरह के गिफ्ट भी बिकना शुरू हो गए हैं. हम सभी जानते हैं कि रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु और सुरक्षा की कामना करती हैं वहीं भाई हर स्थिति में अपनी बहन की रक्षा करने का वादा भी करते हैं. इसके अलावा उन्हें गिफ्ट भी देते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट के बार में बताने वालें हैं अगर आप उन्हें अपनी बहनों को गिफ्ट करेंगे तो आपकी बहना को कभी भी पैसों की या आर्थिक तंगी की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.
बहनों को दें फाइनेंशियल फ्रीडम
आज के समय में पर्सनल फाइनेंस हर किसी के जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है. हर कोई अपने लिए फाइनेंशियल फ्रीडम ढूंढने की पूरी कोशिश करता है. फाइनेंशियल फ्रीडम से हमारा मतलब है कि एक ऐसी आजादी जहां आपको हर बात के लिए पैसों का मोहताज ना होना पड़े. आज हम आपको ऐसे पांच गिफ्ट बताने वाले हैं जो आप अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं जिनसे वे उम्र भर के लिए फाइनेंशियल फ्री हो जाएंगी और कभी भी उनको आर्थिक तंगी का शिकार नहीं होना पड़ेगा.
1. म्यूचुअल फंड/SIP
आज के समय में SIP एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने पसंदीदा म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. SIP Investment आपकी बहन को उसकी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में मदद कर सकता है, जैसे खुद का घर बनाना, बिजनेस शुरू करना, अपने बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करना या फिर विदेश यात्रा ही क्यों ना हो. एसआईपी के जरिए आपकी बहन को कई करोड़ो रुपये मिल सकते हैं. लोग रक्षाबंधन पर बहनों को हजारों लाखों रुपये का गिफ्ट देते हैं. वहीं अगर आप हर महीने उनके लिए 500 रुपये SIP शुरू कर दें तो 30 साल बाद उन्हें 1.20 करोड़ रुपये मिलेंगे वहीं आपकी जेब से कुल खर्चा महज 1 लाख 80 हजार रुपये का होगा. यानी करीब 2 लाख इन्वेस्ट करके आप उन्हें 1 करोड़ से ज्यादा पैसा गिफ्ट कर सकते हैं. आज के समय में ज्यादातर लोग 500 रुपये से ज्यादा तो महीने भर में जंक-फूड और पार्टी करने में खर्च कर देते हैं.
2. डिजिटल सोना करें गिफ्ट
अगर आप अपनी बहन के लिए इस रक्षा बंधन पर गोल्ड ज्वेलरी गिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं तो रुक जाइए. आप उन्हें सोने के आभूषण गिफ्ट करने के बजाए डिजिटल या गोल्ड पेपर दे सकते हैं. गोल्ड ज्वेलरी की कीमत ना केवल ज्यादा होती है बल्कि इसके चोरी होने का भी खतरा होता है. इसके अलावा वो समय के साथ घिसता चला जाता है. इसलिए आप गोल्ड ईटीएफ चुन सकते हैं. ये ओपन-एंडेड फंड हैं जो सोने की कीमतों को फॉलो करते हैं, और फंड में आप 1 गोल्ड यूनिट की कीमत पर 1 ग्राम सोने का खरीद सकते हैं. इसके अलावा, आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) का विकल्प भी चुन सकते हैं.
3.स्टॉक्स भी है अच्छा विकल्प
आप चाहें तो इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन को सीधे शेयर भी गिफ्ट कर सकते हैं. हम सभी जानते हैं कि जो गेंहू का आटा कभी 2 रुपये किलो आता था आज 30-40 रुपये किलो है इसी तरह तेल की कीमतों के भी दाम दोगुनी रफ्तार से बढ़ें हैं. ऐसे में अपनी बहन के लिए ऐसे शेयर खरीदें जो लॉन्ग टर्म में उन्हें भारी मुनाफा दें.
ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद PF में जमा पैसों पर कैसे कैल्कुलेट होता है टैक्स, जानें सबकुछ
4. हेल्थ इंश्योरेंस पर करें विचार
कोविड-19 एक बात तो सबको बता दी कि स्वास्थ्य पर कभी भी, किसी भी समय, कितना भी खर्च हो सकता है. आज के समय में हर किसी के पास हेल्थ इंश्योरेंस तो होना ही चाहिए, जिससे आपके इमरजेंसी फंड और सेविंग पर कोई असर ना पड़े और आप लाखों रुपए के मेडिकल बिल इंश्योरेंस के जरिए आसानी से भर सकें.
5. फिक्स्ड डिपॉजिट
आज के समय में कई बैंक फिक्स डिपॉजिट पर काफी अच्छा प्रॉफिट देते हैं. आप चाहें तो अपनी बहन के लिए फिक्स डिपोजिट भी कर सकते हैं. आप एक बंधा हुआ अमाउंट आफ फिक्स्ड डिपॉजिट में डालकर बहन या उनके बच्चों के नाम लिख दीजिए ताकि भविष्य में जब भी वे बड़े हुए तो उनको एक बड़ा अमाउंट मिल सकें.
ये भी पढ़ें: अगर आपके पास है यह बैंक अकाउंट तो मुफ्त में मिलेंगे ये सारे फायदे, 1 मिनट में जानें सबकुछ
6. अन्य विकल्प
आज के समय में कई बैंकों ने गारंटी मनी बैक स्कीम भी चला रखी है जिसके जरिए आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में भी कई सारी अच्छी सेविंग स्कीम्स जारी है जिन पर आपको 8% तक के इंटरेस्ट रेट के अनुसार रिटर्न मिलता है. आप चाहे तो उनका प्रोविडेंट फंड अकाउंट भी खुलवाकर उसमें भी पैसा डाल सकते हैं. इस पर भी सरकार 7 से 8% तक का सालाना रिटर्न देती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को दें ये तोहफा, जीवन में कभी नहीं होगी पैसों की कमी