डीएनए हिंदी: अगर आप 30 साल के हो चुके हैं तो समय आ गया है कि अपने आपको फाइनेंशियली बेहतर कर लें. यह ऐसा उम्र में है जिसमें लोग करियर में आगे बढ़ने से लेकर, फैमिली प्लानिंग तक करते हैं और साथ ही पैसे को बचाने की तैयारी करते हैं. हालांकि यह काफी क्रूशियल समय है जब आप अपने जिम्मेदारियों के साथ लोन की EMI से जूझते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताएंगे जिससे आप अपने पैसे को बचा सकेंगे.

बजट में असफल होना

अपने पैसे के प्रबंधन और ओवरस्पेंडिंग से बचने के लिए बजट (Budget)  होना जरूरी है. अपनी आय और व्यय को ट्रैक करना और हर महीने अपने पैसे को आवंटित करने की योजना बनाना महत्वपूर्ण है. बजट के बिना, अधिक खर्च करना और कर्ज में डूबना आपके लिए वित्तीय समस्या पैदा कर सकती है.

सेवानिवृत्ति के लिए पर्याप्त बचत नहीं करना

जितनी जल्दी हो सके अपने रिटायरमेंट (Retirement Planning) की तैयारी कर लें. खासकर अगर आप 30 साल के हो गए हैं तो अब समय है कि अपने भविष्य के लिए बचत करना शुरू कर दें. रिटायरमेंट के लिए एक बेहद अच्छा फार्मूला है आप अपनी आय का कम से कम 10-15 प्रतिशत बचाना शुरू कर दें. इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि जब आप रिटायर हो जाएंगे तो आपके पास जीने के लिए पर्याप्त पैसा होगा.

इमरजेंसी फंड तैयार करें

इमरजेंसी फंड (Emergency Fund) एक सेविंग अकाउंट होता है, जिसका इस्तेमाल आप कार की मरम्मत या मेडिकल बिल जैसे अनपेक्षित खर्चों के लिए कर सकते हैं. किसी आपात स्थिति में कम से कम तीन से छह महीने के रहने लायक खर्च को बचाना जरूरी है.

बहुत अधिक कर्ज लेना

कर्ज एक बड़ा बोझ हो सकता है, और इसे जल्द से जल्द चुकाने के लिए काम करना महत्वपूर्ण है. यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड का कर्ज है तो इसे जल्द से जल्द खत्म कर दें. क्योंकि क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पर लगने वाला शुल्क आमतौर पर अन्य कर्ज के मुकाबले ज्यादा होता है. 

उचित बीमा कवरेज न होना

जैसे-जैसे आप बड़े होते जाते हैं, अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सही बीमा कवरेज (Insurance Coverage) होना महत्वपूर्ण है. इसमें स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा और विकलांगता बीमा शामिल हैं. सुनिश्चित करें कि आपके पास अपने और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कवरेज है.

वित्तीय योजना नहीं होना

अपने लक्ष्यों तक पहुंचने और वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने में आपकी मदद करने के लिए वित्तीय योजना (Financial Plan) का होना जरूरी है. इसमें विशिष्ट वित्तीय लक्ष्य निर्धारित करना, जैसे घर का डाउन पेमेंट के लिए बचत करना या कर्ज चुकाना शामिल है. अपनी योजना की नियमित रूप से समीक्षा करना और आवश्यकतानुसार समायोजन करना भी जरूरी है.

यह भी पढ़ें:  एसबीआई ने ग्राहकों की बैंकिंग सेवा को और भी बेहतर किया, 9 SBI WhatsApp Services हुईं शुरू

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
financial planning tips for ealry age 30 avoid such mistakes and secure your retirement fund niwesh ka tarika
Short Title
Financial Planning: 30 साल की उम्र से इन गलतियों को कहें 'ना', नहीं तो होगा बड़ा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Financial Planning
Caption

Financial Planning

Date updated
Date published
Home Title

Financial Planning: 30 साल की उम्र से इन गलतियों को कहें 'ना', नहीं तो होगा बड़ा नुकसान