डीएनए हिंदीः सितंबर और अक्टूबर के महीनों में कारों की खरीदारी में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला. इसका कारण भी है, कस्टमर्स ने लगातार दो कोविड-19-हिट अवधि के बाद त्योहारी सीजन के दौरान अपने पर्स को थोड़ा ढीला किया. अब दिवाली के दौरान पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के परिणामस्वरूप अक्टूबर में कारों की बिक्री में तेज वृद्धि होने की संभावना है. सभी लोन प्रोडैट्स पर ब्याज दरों और प्रोसेसिंग फीस पर कई फेस्टिव ऑफर्स के साथ बैंक इस उत्सव में शामिल हो गए हैं. सात साल के कार्यकाल के साथ 10 लाख रुपये के नए कार लोन पर ब्याज दरें 7.9 फीसदी से 8.45 फीसदी तक हैं.
ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता कार लोन
- सरकारी लेंडर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया इस कैटेगिरी में सबसे कम 7.9 फीसदी ब्याज दर ले रहा है, 10 लाख के कार लोन पर ईएमआई 15,536 रुपये होगी.
- प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक सात साल के कार्यकाल के साथ 10 लाख रुपये के नए कार लोन पर समान ब्याज दर 7.9 फीसदी प्रदान कर रहा है.
- भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा लेंडर है, बैंक कार लोन पर 8.05 फीसदी की ब्याज दर वसूल कर रहा है, जिसकी ईएमआई ईएमआई 15,611 रुपये होगी.
- आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज दर 8.25 फीसदी है. 10 लाख रुपये के कार लोन पर सात साल के रीपेमेंट अवधि के साथ कर्जदार को हर महीने 15,711 रुपये की ईएमआई देनी होगी.
दो दिनों में बंद होने वाली है SBI Utsav Special Fixed Deposit Scheme, जानें क्या है खासियत
- बैंक ऑफ इंडिया ऐसे कार लोन पर 8.3 फीसदी ब्याज लेता है, जिसकी ईएमआई राशि 15,736 रुपये है.
- पंजाब नेशनल बैंक की ब्याज दर बैंक ऑफ इंडिया की तुलना में थोड़ी अधिक है. पीएनबी कार लोन पर 8.35 फीसदी के साथ ईएमआई 15,761 रुपये होगी.
- पंजाब एंड सिंध बैंक 8.4 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ टॉप 10 सबसे सस्ते लेंडर्स की लिस्ट में शामिल है. सात साल के कार्यकाल के साथ 10 लाख रुपये के कार लोन के लिए उधारकर्ता को 15,786 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा.
- एक्सिस बैंक कार लोन पर 8.4 प्रतिशत की ब्याज दर भी प्रदान करता है. ईएमआई 15,786 रुपये होगी.
- बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन 8.45 प्रतिशत की ब्याज दर वसूलता है. बैंक की मंथली ईएमआई की राशि 15,811 रुपये होगी.
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 10 सबसे सस्ते कार लोन की सूची शामिल है. सरकारी बैंक सात साल के रीपेमेंट टेन्योर के साथ 10 लाख रुपये के कार लोन पर 8.45 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Cheapest Car Loan: इस दिवाली ये बैंक दे रहा है सबसे सस्ता कार लोन