डीएनए हिंदी: आरबीआई ने रेपो दरों में 0.50 फीसदी का इजाफा (RBI Repo Rate Hike) कर दिया है. जिसके बाद आम लोगों की लोन ईएमआई (Loan EMI) में इजाफा देखने को मिलेगा. होम लोन ईएमआई के साथ कार लोन ईएमआई (Car Loan EMI) में भी वृद्धि देखने को मिलेगी. इसका मतलब है कि कार लोन की ईएमआई भरने में अब आम लोगों की जेब कुछ ज्यादा की ढीली होने वाली है. अगर किसी ने 10 लाख रुपए का कार लोन लिया है तो 7 साल, 5 साल और 3 साल के टेन्योर पर लोन ईएमआई में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है. हमने यहां पर आपको उदाहरण से समझाने का प्रयास किया है. जिसमें 10 लाख रुपयों को आधार माना है. साथ ही एसबीआई (SBI Car Loan) के न्यूनतम ब्याज दरों को लिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि तीन डिफ्रेंट टेन्योर में सेम लोन पर ईएमआई में इजाफा कितना हो सकता है.
7 साल के टेन्योर का कार लोन ईएमआई (Car Loan EMI for 7 Years)
लोन अमाउंट: 10,00,000
एसबीआई कार लोन ब्याज दर: 7.95 फीसदी
लोन ईएमआई: 15,561 रुपये
रेपो बढ़ने के बाद एसबीआई कार लोन लोन ब्याज दर संभावित: 8.45
लोन ईएमआई संभावित: 15,811
Home Loan EMI Alert: 2,300 रुपये से ज्यादा बढ़ गई हर महीने की किस्त
5 साल के टेन्योर का कार लोन ईएमआई (Car Loan EMI for 5 Years)
लोन अमाउंट: 10,00,000
एसबीआई कार लोन ब्याज दर: 7.95 फीसदी
लोन ईएमआई: 20,252 रुपये
रेपो बढ़ने के बाद एसबीआई कार लोन लोन ब्याज दर संभावित: 8.45
लोन ईएमआई संभावित: 20,492
RBI MPC Meet: आरबीआई का अनुमान वित्त वर्ष 2022-23 में 7 फीसदी से नीचे रहेगी महंगाई
3 साल के टेन्योर का कार लोन ईएमआई (Car Loan EMI for 3 Years)
लोन अमाउंट: 10,00,000
एसबीआई कार लोन ब्याज दर: 7.95 फीसदी
लोन ईएमआई: 31,313 रुपये
रेपो बढ़ने के बाद एसबीआई कार लोन लोन ब्याज दर संभावित: 8.45
लोन ईएमआई संभावित: 31,544
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Car Loan EMI Alert: Repo Rate में इजाफे से कितनी बढ़ जाएगी आपकी किस्त, देखें पूरा कैलकुलेशन