डीएनए हिंदी: इस राज्य के केंद्र सरकार के कर्मचारियों को खुशखबरी मिलने वाली है क्योंकि सरकार ने उनके महंगाई भत्ते (7th Pay Commission) में बढ़ोतरी का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 जनवरी, 2023 से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में वृद्धि करने का निर्णय लिया है.
यूपी सरकार ने कितना डीए बढ़ाया है?
कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए डीए और डीआर की दर में 4% की वृद्धि होगी. एफई की रिपोर्ट के मुताबिक पहले डीए 38% था और 4% वृद्धि के साथ सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए यह 42% होगा.
यह भी पढ़ें:
Sanchar Saathi Portal: अब फर्जी मोबाइल कनेक्शन पर सरकार लेगी एक्शन, 40 लाख ठगी का हुआ पर्दाफाश
यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जनवरी 2023 से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिया जाएगा और उसके बाद उनके वेतन और पेंशन में खासी बढ़ोतरी की जाएगी.
खबरों के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने डीए और डीआर दरों को बढ़ाने के विचार को अपनी मंजूरी दे दी है. डीए और डीआर में वृद्धि से यूपी राज्य सरकार के लगभग 16 लाख कर्मचारियों और 11.5 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा.
सरकार ने इससे पहले 24 मार्च को अपने कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
7th Pay Commission: इस राज्य के कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी, DA/DR बढ़कर हो जाएगा 42%