डीएनए हिंदी: भारत में फेस्टिव सीजन शुरू होने के साथ ही लोगों ने दबाकर शॉपिंग करना शुरू कर दिया है. आपको बता दें मोबाइल, लैपटॉप से लेकर गाड़ियों तक पर कई ऑफर्स निकाले जा रहे हैं. दिवाली के आसपास भारत में हर साल अक्सर कार खरीदने का रिवाज रहा है. इसी बीच कई बैंक कार लोन पर भारी छूट भी देते हैं. अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में अच्छी कार खरीदने के लिए मन बना रहे हैं तो हम आपके सामने लेकर आए हैं 10 ऐसे सरकारी बैंकों के कार लोन के ऑफर्स, जिस पर आप को कम से कम ईएमआई देनी पड़ेगी. तो आइए आपको बताते हैं कौन बैंक दे रहा है कितने ऑफर्स.

5 साल के लिए 5 लाख का लोन
भारत में अक्सर हैच बैक गाड़ियों की अधिक डिमांड रहती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी कीमत 4-8 लाख रुपये के बीच में होती है. अक्सर लोग 5 लाख रुपये तक का लोन लेते है. बाकी डाउन पेंमेंट कैश में करते हैं. अगर आप पांच लाख रुपये तक का लोन पांच साल के टेन्योर पर लेते हैं, तो आपको हर महीने कितना ब्याज और ईएमआई चुकाना होगा आइए जानते हैं:

1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: यहां कार लोन पर 8.65 से 9.70 % तक का ब्याज आपको भरना होगा. मंथली EMI की बात करें तो यह 10,294 से 10,550 रुपये के बीच रहने वाली है. यहां प्रोसेसिंग शुल्क 0.25 प्रतिशत, यानी 750 से 7,500 रुपये के बीच होगी.

2. बैंक ऑफ बड़ौदा: यहां से कार लोन लेने पर आपको 8.70% से 12.20% की दर से ब्याज देना होगा. आपकी हर महीने की EMI 10,307 से 11,173 रुपये बनेगी. इसके अलावा बैंक आपसे 1,500 से 2,000 रुपये प्रोसेसिंग फीस भी लेगा है.

ये भी पढ़ें: SBI से लेकर Post Office में से कौन RD पर देता है बेहतर इंटरेस्ट रेट, जानें यहां

3. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: यहां कार लोन पर आपको 8.75 से 10.50 फीसदी ब्याज दर का भुगतान करना पड़ेगा और आपकी ईएमआई हर महीने 10,319 से 10,747 रुपये के बीच होगी. बैंक 1,000 रुपये तक का प्रोसेसिंग चार्ज वसूलेगा.

ये भी पढ़ें: होम लोन की EMI ऐसे करें तय, कम लगेगा ब्याज और जेब पर नहीं बढ़ेगा बोझ

4. पंजाब नेशनल बैंक:  यहां कार लोन पर ब्याज दर 8.75% से 9.60%  के बीच है. आपको हर महीने 10,319 से 10,525 रुपये तक के बीच  EMI देनी पड़ सकती है. पीएनबी बैंक की प्रोसेसिंग फीस 0.25% या फिर 1,000 से 1,500 रुपये हो सकती है.

5. केनरा बैंक: यहां कार लोन पर पर ब्याज दर 8.80% से 11.95 % तक के बीच है. जिससे आपकी महीने की  ईएमआई 10,331 से 11,110 रुपये के बीच हो सकती है. यह बैंक आपसे 0.25% या 1,000 से 5,000 रुपये तक की प्रोसेसिंग फीस वसूल सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
5 government banks are offering cheapest car loan check out the interest rates emi and processing fees
Short Title
गाड़ी खरीदने के लिए ये सरकारी बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता लोन, जानें कितनी है EMI
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Car Loan
Date updated
Date published
Home Title

गाड़ी खरीदने के लिए ये 5 सरकारी बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता लोन, जानें कितनी देनी पड़ेगी EMI

Word Count
485