ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो का नाम बदलने वाला है. कंपनी के बोर्ड ने इस बात की मंजूरी दे दी है. जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपेंदर गोयल ने शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में कहा, "हमारे बोर्ड ने आज इस बदलाव को मंजूरी दे दी है और मैं हमारे शेयरधारकों से भी इस बदलाव का समर्थन करने का अनुरोध करता हूं. यदि और जब इसे मंजूरी मिल जाती है, तो हमारी कॉर्पोरेट वेबसाइट zomato.com से eternal.com में बदल जाएगी. हम अपना स्टॉक टिकर भी बदल देंगे."

इटरनल में होंगे 4 बिजनेस 
आपको बता दें कि ब्रांड नेम में कोई बदलाव नहीं होगा, ये नाम Zomato ही रहेगा. सिर्फ कंपनी का नाम बदला जाएगा और इसे इटरनल लिमिटेड (Eternal Ltd) के नाम से जाना जाएगा. गोयल ने बताया कि इटरनल में फिलहाल चार प्रमुख व्यवसाय शामिल होंगे - जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर. गोयल ने कहा, 'जब हमने ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया, तो हमने कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच अंतर करने के लिए आंतरिक रूप से 'इटरनल' का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. हमने यह भी सोचा था कि हम उस दिन कंपनी का नाम बदलकर इटरनल कर देंगे, जिस दिन जोमैटो के अलावा कुछ और हमारे भविष्य का एक महत्वपूर्ण चालक बन जाएगा. आज, ब्लिंकिट के साथ, मुझे लगता है कि हम वहां हैं. हम जोमैटो लिमिटेड, कंपनी (ब्रांड/ऐप नहीं) का नाम बदलकर इटरनल लिमिटेड करना चाहेंगे.'

ये भी पढ़ें-Facebook सिक्योरिटी में सेंध? Jaipur के बिजनेसमैन ने 3 घंटे में दो बार पेज हैक होने पर भेजा नोटिस

नए नाम पर बोले दीपेंदर गोयल
इटरनल को एक शक्तिशाली लेकिन चुनौतीपूर्ण नाम बताते हुए गोयल ने कहा, 'इस पर खरा उतरना एक कठिन काम है. क्योंकि 'इटरनल' शब्द में एक वादा और एक विरोधाभास दोनों हैं.' उन्‍होंने कहा कि यह सिर्फ नाम बदलना नहीं है, बल्कि मिशन स्‍टेटमेंट है. हम अपनी पहचान के साथ टिके रहेंगे.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
zomato changes its name to eternal board gives permission deepinder goyal gave information
Short Title
बदल गया 'जोमैटो' का नाम, कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी, अब इस नाम से होगी पहचान 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Zomato Deepinder Goyal
Caption

Zomato Deepinder Goyal

Date updated
Date published
Home Title

Zomato News: बदल गया 'जोमैटो' का नाम, कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी, अब इस नाम से होगी पहचान 
 

Word Count
341
Author Type
Author
SNIPS Summary
जोमैट को बोर्ड ने गुरुवार को कंपनी का नाम बदलने की मंजूरी दे दी है. अब इसे Eternal नाम से जाना जाएगा.