शेयर मार्केट में बेशक उथल-पुलथ मची हो लेकिन अनिल अंबानी का बिजनेस दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है. गुरुवार को रिलायंस पावर के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई और इसी के साथ कंपनी कर्ज मुक्त हो गई. वहीं, रिलायंस इंफ्रा ने भी अपने कर्ज को 85 फीसदी तक कम कर दिया है. अनिल अंबानी की इन दोनों कंपनियों के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया.  बताया जा रहा है कि अनिल अंबानी के दोनों बेटों ने जब से उनका हाथ बंटाना शुरू किया तब से उनके कारोबार में वृद्धि हो रही है. गिरते बाजार में उनके शेयर भी तेजी से ऊपर चढ़ रहे हैं. वे दिवाली से पहले लगातार दो दिनों से निवेशकों को खुशियां ही खुशियां दे रहे हैं. 

द‍िवाली पर हाथ लगा 1525 करोड़ का जैकपॉट
रिलायंस पावर के शेयर में तेजी अनिल अंबानी के तरजीही शेयर (preferential shares) जारी कर 1,524.60 करोड़ रुपये जुटाने के प्लान को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिल गई है. अब रिलायंस पावर 33 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 46.20 करोड़ शेयर के जरिए बड़ी रकम जुटाएगी. इसके तहत प्रमोटर कंपनी के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए इसमें 600 करोड़ रुपये डालेंगे.   आपको बता दें रिलायंस पावर लिमिटेड के बोर्ड ने 23 सितंबर को प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 1,525 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.


यह भी पढ़ें - Stock Market Crash: ड्रैगन की चाल से सहमा शेयर बाजार, निवेशकों के डूब गए 9 लाख करोड़, बिखरे ये स्टॉक


 

अपर सर्किट से निवेशकों के चहरों पर खुशी
रिलायंस पावर का शेयर गुरुवार को 5 फीसदी की तेजी से 42.36 रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस इंफ्रा के शेयर में भी गुरुवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. इस तेजी के साथ शेयर की कीमत 280.60 रुपये हो गई है. इससे पहले कंपनी के शेयरों में 3 अक्टूबर से गिरावट दर्ज की गई थी. इससे पहले कंपनी के शेयरों में पिछले कई दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा था. अब फिर से इस अपर सर्किट ने निवेशकों के चेहरों पर खुशी ला दी है. अनिल अंबानी की रिलायंस पावर का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
With the support of his sons Anil Ambani business is growing by leaps and bounds investors before Diwali
Short Title
बेटों का साथ मिलने से Anil Ambani का बिजनेस दिन दोगुनी रात चौगुनी कर रहा तरक्की
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अनिल अंबानी
Date updated
Date published
Home Title

बेटों का साथ मिलने से Anil Ambani का बिजनेस दिन दोगुनी रात चौगुनी कर रहा तरक्की,  दिवाली से पहले निवेशकों को खुशी

Word Count
390
Author Type
Author