डीएनए हिंदी: कच्चे तेल (Crude Oil Price) और खाद्य तेलों (Edible Oil Price) सहित वैश्विक वस्तुओं की कीमतों में कुछ नरमी के बीच, गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों से पता चला है कि भारत की थोक महंगाई (Wholesale Inflation) जून में थोड़ी कम होकर 15.18 फीसदी पर आ गई है, जो पिछले महीने में तीन दशक के उच्च स्तर 15.88 फीसदी फीसदी पर थी. जून में थोक महंगाई का आंकड़ा रॉयटर्स पोल में 15.50 फीसदी के अनुमान से कम देखने को मिला है.
The annual rate of inflation based on the All-India Wholesale Price Index (WPI) number is 15.18% (Provisional) for the month of June 2022 (over June 2021), marginally lower than the WPI number of 15.88% in May 2022: GoI
— ANI (@ANI) July 14, 2022
The high rate of inflation in June 2022 is primarily due to a rise in prices of mineral oils, food articles, crude petroleum & natural gas, basic metals, chemicals & chemical products, food products etcetera as compared to the corresponding month of the previous year, says GoI
— ANI (@ANI) July 14, 2022
वहीं जून 2021 में थोक महंगाई 12.07 फीसदी से ज्यादा देखने को मिली है. खाद्य पदार्थों की कीमतें एक साल पहले जून में 14.39 फीसदी बढ़ीं, जबकि फ्यूल और बिजली की कीमतों में 40.38 फीसदी की वृद्धि हुई. इस बीच, विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में 9.19 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें:- Post Office की इन योजनाओं मिलता है गारंटीड रिटर्न, फायदे के लिए करना होगा पांच साल का इंतजार
इससे पहले आए खुदरा महंगाई के आंकड़ें जून में लगातार छठे महीने भारतीय रिजर्व बैंक के टॉलरेंस लेवल के शीर्ष छोर से ऊपर रहे. जून में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) मुद्रास्फीति पिछले महीने के 7.04 फीसदी से थोड़ा कम होकर 7.01 फीसदी रही. वैश्विक जिंस कीमतों में नरमी ने जहां कुछ आराम दिया है, वहीं कमजोर रुपये के बीच भारत के सामने अमेरिकी मंदी का खतरा नया जोखिम है. रुपये की गिरावट के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार और केंद्रीय बैंक ने कई उपाय किए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Wholesale Inflation: एडिबल ऑयल और क्रूड ऑयल में नरमी से आम लोगों को थोक महंगाई में राहत