डीएनए हिंदी: खाद्य वस्तुओं और कच्चा तेल के महंगा होने से थोक कीमतों पर आधारित महंगाई (Wholesale Inflation) मई में बढ़कर 15.88 प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई. थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित महंगाई (Inflation) इस साल अप्रैल में 15.08 प्रतिशत और पिछले साल मई में 13.11 प्रतिशत थी. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मई, 2022 में महंगाई की उच्च दर मुख्य रूप से खनिज तेलों, कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस, खाद्य पदार्थों, मूल धातुओं, गैर-खाद्य वस्तुओं, रसायनों और रासायनिक उत्पादों तथा खाद्य उत्पादों आदि की कीमतों में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले हुई वृद्धि के कारण है.

दोहरे अंकों पर होलसेल महंगाई 
डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति पिछले साल अप्रैल से लगातार 14वें महीने दोहरे अंकों में बनी हुई है और तीन महीनों से लगातार बढ़ रही है. मई में खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति 12.34 प्रतिशत थी. इस दौरान सब्जियों, गेहूं, फलों और आलू की कीमतों में एक साल पहले की तुलना में तेज वृद्धि हुई. सब्जियों के दाम 56.36 फीसदी, गेहूं में 10.55 फीसदी और अंडा, मांस तथा मछली की कीमत 7.78 फीसदी बढ़ी. ईंधन और बिजली की मुद्रास्फीति 40.62 प्रतिशत थी, जबकि विनिर्मित उत्पादों और तिलहन में यह क्रमशः 10.11 प्रतिशत और 7.08 प्रतिशत रही. कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की मुद्रास्फीति मई में 79.50 प्रतिशत थी. 

Gautam Adani की इस कंपनी में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी फ्रांस की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी 

रिटेल महंगाई में आई मामूली गिरावट 
मई में रिटेल इंफ्लेशन में थोड़ी राहत देखने को मिली थी. मई में खुदरा महंगाई 7.04 फीसदी पर रही जो अप्रैल के महीने में आठ साल के हाई पर थी. ताज्जुब की बात तो ये है मौजूदा रिटेल महंगाई भी लगातार पांचवें ​महीने में रिजर्व बैंक के टॉलरेंस लेवल से ज्यादा देखने को मिली है. महंगाई पर काबू पाने के लिए आरबीआई ने अपनी प्रमुख ब्याज दर में मई में 0.40 प्रतिशत और जून में 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की. 

SBI ने FD Rates मे किया इजाफा, जानें कितनी होगी कमाई 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Wholesale inflation increased for third consecutive month, reached a high of 15.88 percent in May 2022
Short Title
थोक महंगाई ने निकाला आम लोगों का दम, करीब 16 फीसदी के पर पहुंची
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Wholesale Inflation
Date updated
Date published
Home Title

थोक महंगाई ने निकाला आम लोगों का दम, 16 फीसदी के करीब  WPI