डीएनए हिंदी: देश की सबसे बड़ी कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल (Anil Ambani Reliance Capital) बिकने जा रही है. इसे खरीदने के लिए 14 ऑफर मिले हैं. जिनमें से एक ऑफर उस शख्स की कंपनी का भी है, जो 9 सालों तक रिलायंस कैपिटल का प्रमुख भी रहा है. इस शख्स का नाम है सैम घोष (Who is Sam Ghosh), जिसकी कंपनी कॉस्मी फाइनेंशियल सर्विसेज ने 45,00 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. साथ ही करीब 1100 करोड़ रुपये निवेश करने का वादा भी किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सैम घोष कौन है और रिलायंस कैपिटल को खरीदने के लिए सैम घोष के अलावा किन-किन लोगों ने बोली लगाई है. 

सैम घोष के साथ इन्होंने भी लगाई बोली 
अनिल अंबानी की रिलायंस ग्रुप की रिलायंस कैपिटल को खरीदने के लिए 14 ऑफर प्राप्त हुए हैं. जिसमें सैम घोष की कंपनी कॉस्मी फाइनेंशियल सर्विसेज भी शामिल है. इसके अलावा पीरामल ग्रुप की अगुवाई वाला कंसोर्टियम, ओकट्री कैपिटल, टॉरेंट इनवेस्टमेंट्स, इंडसइंड इंटरनेशनल के नाम भी सामने आए हैं. इस सभी नामों में सबसे चैंकाने वाला नाम कॉस्मी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड हैं. इसका कारण यह  है कि कंपनी के प्रमोटर सैम घोष कभी खुद रिलायंस कैपिटल में प्रमुख के तौर पर काम कर चुके हैं.  

एप्पल आईफोन 13 के मुकाबले फोन 14 हो सकता है सस्ता, पढ़े रिपोर्ट 

आखिर कौन है सैम घोष 
सैम घोष, जिनका पूरा नाम सौमेन घोष है का नाम फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री में काफी सम्मान के साथ लिया जाता है. वो रिलायंस कैपिटल के प्रमुख तो रहे ही, साथ ही बजाज एलायंस लाइफ इंश्योरेंस में भी अपनी सेवाएं दी हैं. साथ ही वह भारती एंटरप्राइजेज लिमिटेड में एमडी भी रहे. इससे पहले उन्होंने 18 साल एलायंज ग्रुप में कई पोस्ट अपनी सेवाएं दी. सैम 9 साल तक रिलायंस कैपिटल के चीफ रहे और करीब पांच साल पहले यानी 2017 में रिलायंस कैपिटल से अलग हो गए. नवंबर 2020 में उन्होंने कॉस्मी फाइनेंशियल होल्डिंग्स नाम की कंपनी खड़ी की. सैम के पास फाइनेंशियल सेक्टर का 35 सालों से ज्यादा का एक्सपीरियंस है. सैम 2008 में रिलायंस कैपिटल से जुड़े थे. 

WindFall Tax Hike पर FM ने दी सफाई, कहा - उद्योग से सलाह लेकर किया यह काम 

किन कंपनियों ने कितने रुपये की बोली 
- ओकट्री कैपिटल ने इसके लिए 4200 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. 
- हिंदूजा ग्रुप ने 4000 करोड़ रुपये की ऑफर किए हैं. 
- टॉरेंट इंटरनेशनल ने 4000 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है. 
- एडवेंट इंटरनेशनल ने 7000 करोड़ रुपये की नॉन-बाइंडिंग बिड लगाई है. 
- पीरामल ग्रुप ने रिलायंस कैपिटल को खरीदने के लिएउ 3,700 करोड़ रुपये ऑफर किए हैं. 
- ज्यूरिख इंटरनेशनल ने 3800 करोड़ रुपये की बोली लगाई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Who is Sam Ghosh, preparing to buy Anil Ambani Reliance Capital company
Short Title
कौन है सैम घोष, जो अनिल अंबानी की कंपनी खरीदने की कर रहे हैं तैयारी 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sam Ghosh Reliance Capital
Date updated
Date published
Home Title

कौन है सैम घोष, जो अनिल अंबानी की कंपनी खरीदने की कर रहे हैं तैयारी