Manoj Modi Profile: एशिया के सबसे अमीर आमीर आदमियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी का नाम भारत के साथ-साथ दुनियाभर में मशहूर है. मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance का डंका विदेशों में भी बजता है. Reliance तेल-गैस से लेकर कई तरह की चीजों में इन्वेट्स कर रही है. मुकेश अंबानी के साथ उनकी हर डील में एक और व्यक्ति का हाथ रहता है. कंपनी के अंदर MM के नाम से पुकारा जाता हैं.
कॉलेज टाइम से एक दूसरे के दोस्त
इनका पूरा नाम मनोज मोदी है. मनोज मोदी मुकेश अंबानी के बेहद करीबी माने जाते हैं. मनोज मोदी ने 1980 में रिलायंस ग्रुप ज्वाइन किया था और मुकेश अंबानी ने 1981 में अपने पिता के कारोबार में अहम भूमिका निभाना शुरू किया था. मनोज अंबानी मुकेश अंबानी के कॉलेज के टाइम से ही एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे. मुंबई के यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ कैमिकल टेक्नोलॉजी में ये दोनों बैचमेट थे. मनोज मोदी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं.
अंबानी फैमली के इतने करीब फिर कोई नहीं जानता
मनोज अंबानी ने रिलायंस में काम धीरुभाई अंबानी के नेतृत्व में शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने मुकेश अंबानी और अब उनके बेटे ईशा-आकाश-अनंत अंबानी के साथ काम कर रहे हैं. मनोज मोदी ने अंबानी फैमली की तीन पीढ़ियों के साथ काम कर लिया है. इतना काम और अंबानी परिवार के बेहद खास होने के वाबजूद भी इनको बहुत कम लोग ही जानते हैं. इसका कारण ये है कि वह सोशल मीडिया से दूर रहते हैं. वह किसी भी तरह का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूज नहीं करते.
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वालों की भारी भीड़ में मची भगदड़, कई महिलाएं बेहोश, 15 यात्री घायल
कई बड़ी डीलों में मोदी का हाथ
अप्रैल 2020 में सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक (Facebook) के साथ रिलायंस जियो (Reliance Jio) की बिग डील में भी मनोज मोदी ने अगुवाई की थी. हजीरा पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स, जामनगर रिफाइनरी, पहला टेलीकॉम बिजनस, रिलायंस रिटेल और 4जी रोलआउट जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट में मनोज मोदी का हाथ था. मुकेश अंबानी ने मनोज मोदी को एक घर भी गिफ्ट किया था. इस घर की कीमत 1500 करोड़ रुपये थे. नवी मुंबई में नेपियन सी रोड पर बने इस घर का नाम 'वृंदावन' हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mukesh Ambani Right Hand
Manoj Modi Profile: कौन हैं मुकेश अंबानी के खास दोस्त मनोज मोदी? 1500 करोड़ का घर किया था गिफ्ट