डीएनए हिंदी: टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) नेट वर्थ में 200 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक खोने वाले इतिहास के पहले व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक पिछले 13 महीनों में मस्क की नेटवर्थ में 208 अरब डॉलर की गिरावट आई है. यह टेस्ला (Tesla) के शेयर की कीमत में गिरावट और ट्विटर (Twitter) डील के भुगतान के लिए शेयरों की बिक्री के बाद आया है. अरबपति ने हाल ही में 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया है.
जनवरी 2021 में मस्क की कुल संपत्ति 200 बिलियन अमरीकी डालर को पार कर गई जब अमेज़ॅन के जेफ बेजोस (Amazon Jeff Bezos) इस उपलब्धि को हासिल करने वाले मस्क के अलावा एकमात्र अन्य व्यक्ति हैं.
एलोन मस्क की कुल संपत्ति
नवंबर 2021 तक मस्क की नेटवर्थ बढ़कर 340 अरब डॉलर हो गई और वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए. बाद में वह बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) लक्जरी-सामान बिजलीघर LVMH के पीछे फ्रांसीसी टाइकून से आगे निकल गया.
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब 200 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक खोने के बाद, उनकी मौजूदा कुल संपत्ति घटकर सिर्फ 132 अरब अमेरिकी डॉलर रह गई है. हालांकि, मस्क वर्तमान में बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
हालांकि मस्क (Elon Musk) को भारी नुकसान हुआ है. लेकिन उनके पास प्रभावशाली कारों का कलेक्शन है. 51 वर्षीय कथित तौर पर विंटेज के साथ-साथ क्लासिक फोर्ड मॉडल टी (Ford Model T) और पोर्श 911 टर्बो (Porsche 911 Turbo) सहित सुपरकार भी हैं.
यह भी पढ़ें:
LIC WhatsApp Number: अब अपने पॉलिसी के बारे में जानना हुआ बेहद आसान, यहां जानें पूरी डिटेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
200 अरब डॉलर गंवाने वाले पहले शख्स बने Elon Musk, जानिए टेस्ला के CEO की मौजूदा नेटवर्थ?