डीएनए हिंदी: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं. उन्होंने कहा है कि यह अमृतकाल का पहला बजट है. देश आजादी का अमृत महोत्सव मना चुका है. पीएम नरेंद्र मोदी अक्सर अमृतकाल की बात करते हैं. क्या आप जानते हैं कि इसका मतलब क्या होता है, आखिर वित्त मंत्री ने इसका जिक्र क्यों किया. आइए जानते हैं.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है. प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है. इन 9 सालों में, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है.
क्या है अमृत काल?
अमृत काल वैदिक ज्योतिष से एक शब्द है. इसका मतलब है कि किसी भी नए काम की शुरुआत के लिए सही समय. यही वह समय है जब बड़ी से बड़ी उपलब्धि को हासिल किया जा सकता है. पीएम ने अपने भाषण में महत्वकांक्षी युवाओं की बात की. उन्होंने कहा कि युवा निरंतर अपनी जिंदगी में बेहतर पाने की कोशिश जारी रखते हैं. वे बेहतर सुविधाओं और संसाधनों के लिए जिंदगीभर इंतजार में नहीं बैठते.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या है अमृत काल जिसके नाम से वित्तमंत्री ने की बजट 2023 की शुरुआत, PM Modi भी भाषण में कर चुके हैं जिक्र