डीएनए हिंदीः टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) मोटर के वाइस चेयरपर्सन विक्रम किर्लोस्कर (Vikram Kirloskar) का मंगलवार देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया. विक्रम 64 साल के थे. उनका बुधवार यानी आज दोपहर बेंगलुरू के हेब्बल श्मशान घाट में दोपहर 1 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन पर उद्योग जगत की कई हस्तियों ने दुख जताया है. 

कौन थे विक्रम किर्लोस्कर
विक्रम किर्लोस्कर ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की थी. इसके साथ ही विक्रम किर्लोस्कर ने 1997 में जापान की टोयोटा मोटर कॉर्प को भारत लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 1888 में लक्ष्मणराव किर्लोस्कर द्वारा स्थापित ग्रुप की चौथी पीढ़ी के सदस्य विक्रम किर्लोस्कर कॉलेज के बाद पुणे में किर्लोस्कर कमिंस में प्रोडक्शन-इंजीनियरिंग में बतौर ट्रेनी शामिल हुए थे. उन्होंने कई वर्षों तक CII, SIAM और ARAI में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया. विक्रम किर्लोस्कर के परिवार में उनकी पत्नी गीतांजलि किर्लोस्कर और बेटी मानसी किर्लोस्कर हैं. 

ये भी पढ़ेंः यूक्रेन वार में नाटो के उतरने से कहीं छिड़ न जाए विश्व युद्ध? कैसे बन रहे हैं समीकरण  

कई हस्तियों ने जताया दुख
विक्रम किर्लोस्कर के निधन पर उद्योग जगह की कई हस्तियों ने दुख जताया है. बायोकॉन बायोलॉजिक्स की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने भी विक्रम किर्लोस्कर की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया कि विक्रम एक ऐसे प्रिय मित्र थे, जिन्हें मैं बहुत याद करूंगी। मैं इस असहनीय दुख को गीतांजलि मानसी के परिवार के साथ साझा करती हूं. उन्हें शाश्वत शांति मिले. ओम शांति. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
vikram kirloskar vice chairperson toyota died heart attack age of 64
Short Title
टोयोटा किर्लोस्कर के वाइस चेयरपर्सन विक्रम किर्लोस्कर का हार्टअटैक से निधन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vikram Kirlosker
Date updated
Date published
Home Title

टोयोटा किर्लोस्कर के वाइस चेयरपर्सन विक्रम किर्लोस्कर का हार्टअटैक से निधन, 64 साल की उम्र में ली अंतिम सांस