डीएनए हिंदी: लगातार दूसरी ओर यूएस फेड रिजर्व में ब्याज दरों (US Fed Rate Hike) में 0.75 फीसदी का इजाफा किया है. जिसके बाद शेयर बाजार निवेशकों (Share Market Investors) के अलावा सोना और चांदी (Gold And Silver Price) समेत क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों (Cryptocurrency Investors) ने भी इस फैसले का स्वागत किया है. इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin Price) में 8 फीसदी से ज्यादा और इथेरियम (Ethereum Price) में 15 फीसदी से ज्यादा इजाफा देखने को मिल रहा है. जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि मौजूदा समय में सोना और चांदी के साथ दुनिया की बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के दाम (Cryptocurrency Price) कितने हो चुके हैं. 

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी 

  • न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना वायदा 18.30 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1754 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. 
  • अमेरिका में गोल्ड स्पॉट के दाम में करीब 19 डॉलर प्रति ओंस की तेजी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से दाम 1736.28 डॉलर प्रति ओंस हो गए हैं. 
  • न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में चांदी वायदा 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 18.98 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. 
  • अमेरिका में सिल्वर स्पॉट के दाम ढाई फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 19.11 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. 
  • लंदन के बाजार में गोल्ड स्पॉट 1427 पाउंड प्रति ओंस के साथ सपाट कारोबार कर रहा है. 
  • लंदन में सिल्वर स्पॉट के दाम 1.40 फीसदी की तेजी के साथ 15.69 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. 
  • यूरोपीय बाजार में गोल्ड स्पॉट के दाम 6.62 यूरो प्रति ओंस की तेजी के साथ 1704.32 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. 
  • यूरोपीय मार्केट में चांदी की कीमत 1.69 फीसदी की तेजी के साथ 18.73 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रही हैै. 

भारतीय वायदा बाजार में सोना चांदी 
भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज फेड रेट अनाउंस होने के करीब आधे घंटे के बाद बंद हो गया था, उसके बाद भी अगर देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार सोना 151 रूपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 50,735 रूपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. जो इसी आधे घंटे के कारोबार में सोना 50,753 रूपये पर भी पहुंचा. वहीं दूसरी ओर चांदी की बात करेंं तो 196 रूपये प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 54,911 रूपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 55,125 रूपये पर भी पहुंची थी. 

यह भी पढ़ेंः- US Fed Rate Hike: महंगाई पर प्रहार, लगातार दूसरी बार 0.75 फीसदी बढ़ाई ब्याज दर

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भी तेजी 

  • दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में 24 घंटे के मुकाबले 9 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली जिसके बाद दाम 22,846 डॉलर हो गए हैं.
  • इथेरियम की कीमत में ज्यादा इजाफा देखने को मिला है, इथेरियम समान अवधि में 16.50 फीसदी की तेजी के साथ 1593 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. 
  • एक्सआरपी के दाम में करीब 8 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और दाम 0.3548 डॉलर हो गए हैं. 
  • कार्डानो के दाम 8 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है और 0.493 डॉलर पर दाम पहुंच गए हैं. 
  • सोलाना  10 फीसदी से ज्यादा के इजाफे के बाद 38.81 डॉलर पर कारोबार कर रही है. 
  • डॉजकॉइन में करीब 8 फीसदी और पोल्काडॉट में 9 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है. 
  • पॉलिगन में 17 फीसदी से ज्यादा का इजाफा और एवालांशे में 15 फीसदी से ज्यादर की बढ़ोतरी है. 
  • शीबा इनु भी करीब 10 फीसदी से ज्यादा के इजाफे के साथ कारोबार कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
US Fed rate hike welcomes gold, silver and cryptocurrency investors, know how much the price has gone up
Short Title
US Fed Rate Hike का सोना-चांदी और क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों ने किया स्वागत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ED seized Gold
Date updated
Date published
Home Title

US Fed Rate Hike का सोना-चांदी और क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों ने किया स्वागत, जानें कितने हुए दाम