UPI Payment New Rules: अगर आप डिजिटल पेमेंट के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.  1 अप्रैल 2025 से नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI से जुड़े नए दिशा-निर्देश लागू करने की घोषणा की है. इन नए नियमों के तहत, अगर किसी UPI यूजर का बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लंबे समय तक इनएक्टिव रहता है, तो उसकी UPI आईडी भी अपने आप अनलिंक हो जाएगी. नई व्यवस्था के तहत, मोबाइल नंबर बदलने या बंद होने पर UPI ट्रांजेक्शन करने में परेशानी आ सकती है. इसलिए सभी UPI यूजर्स को जल्द से जल्द अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जांच करनी चाहिए और उसे अपडेट रखना चाहिए.

क्या है NPCI का नया दिशानिर्देश?

NPCI के नए नियमों के अनुसार, अब हर UPI यूजर का बैंक में वेरिफाइड मोबाइल नंबर ही उसकी UPI आईडी के रूप में काम करेगा. इसके अलावा:

  • बैंक और UPI एप्लिकेशन को हर हफ्ते अपने रिकॉर्ड्स अपडेट करने होंगे.
  • इनएक्टिव मोबाइल नंबरों को UPI सिस्टम से ऑटोमैटिकली हटा दिया जाएगा.
  • टेलीकॉम कंपनियों के नियमों के अनुसार, अगर कोई नंबर 90 दिनों तक इस्तेमाल नहीं होता, तो वह किसी अन्य व्यक्ति को असाइन किया जा सकता है.
  • ऐसे नंबरों से जुड़ी पुरानी UPI आईडी भी निष्क्रिय हो जाएगी.

UPI यूजर्स को क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

  • बैंक में मोबाइल नंबर अपडेट करें. अगर आपका नंबर बदल गया है, तो तुरंत नया नंबर रजिस्टर कराएं.
  • नियमित रूप से मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें. कॉल, मैसेज और डेटा का उपयोग करते रहें ताकि आपका नंबर इनएक्टिव न हो.
  • UPI ट्रांजेक्शन में किसी भी परेशानी से बचने के लिए बैंक के अपडेटेड नियमों का पालन करें.

यह भी पढ़ें: Income Tax Bill: फेसबुक, इंस्टा, ईमेल सब पर रहेगी इनकम टैक्स की नजर, रडार पर सोशल मीडिया अकाउंट्स, जानें पूरा मामला


UPI सुरक्षा के लिए अन्य बदलाव

  • NPCI ने UPI को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए कुछ अन्य बदलाव भी किए हैं:
  • 'Collect Payment' फीचर अब सिर्फ बड़े और प्रमाणित व्यापारियों के लिए उपलब्ध रहेगा.
  • व्यक्तिगत लेन-देन के लिए 'Collect Request' की सीमा अब 2,000 रुपये कर दी गई है.

इन नए नियमों का उद्देश्य UPI ट्रांजेक्शन को अधिक सुरक्षित बनाना और धोखाधड़ी को कम करना है. इसलिए सभी UPI यूजर्स को अपने बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर को अपडेट रखना चाहिए ताकि उन्हें किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें. 

Url Title
upi transaction rules changing from april 1 new npci guidelines user will be affected digital payment
Short Title
UPI यूजर्स सावधान! 1 अप्रैल से बदलेंगे ये नियम, बंद हो सकती है आपकी पेमेंट आईडी
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UPI Payments
Date updated
Date published
Home Title

UPI यूजर्स सावधान! 1 अप्रैल से बदलेंगे ये नियम, बंद हो सकती है आपकी पेमेंट आईडी
 

Word Count
412
Author Type
Author