UPI down today: देशभर में कई जगहों पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सेवा ठप रही है. कई ऐप यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पाए. DownDetector के मुताबिक, 7:50 बजे तक 2,750 शिकायतें आईं. वेबसाइट के मुताबिक, गूगल पे यूजर्स की तरफ से 296 शिकियतें दर्ज कराई गईं.
पेटीएम पर इतनी आईं शिकायतें
इसी तरह पेटीएम ऐप से जुड़ी 119 शिकायतें आईं, जबकि 376 उपयोगकर्ताओं ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्लेटफॉर्म पर आउटेज की शिकायत की. एसबीआई के अधिकांश उपयोगकर्ताओं ने फंड ट्रांसफर और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं के प्रभावित होने की शिकायत की.
यूजर्स नहीं कर पा रहे पेमेंट
यूपीआई सेवा ठप होने से कई यूजर्स डिजिटल भुगतान में दिक्कत का सामना कर रहे हैं. पेमेंट या तो फेल हो रहा है या फिर बहुत देर प्रोसेस हो रहा है. यूजर्स ने इंटरनेट पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. वहीं, कई उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की है कि उनके उनके फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे ऐप्स सही से काम नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें - 1 फरवरी से बंद हो जाएंगे UPI Payment? जानिए NPCI के किस आदेश से पैदा हुआ खतरा
आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार
यूपीआई डाउन मामले में अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. यूपीआई का संचालन करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है. वहीं, यूजर्स लगातार सोशल मीडिया पर यूपीआई डाउन की शिकायत कर रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UPI Down : देश के कई हिस्सों में UPI सेवा ठप, यूजर्स नहीं कर पा रहे पेमेंट, जानें क्या है कारण