Nirmala Sitharaman Budget Speech Time :वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 1 फरवरी को बजट 2025 पेश किया. 31 जनवरी को शुरू हुए संसद के बजट सत्र के दूसरे दिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार आठवीं बार लोकसभा में बजट पेश किया. बता दें, मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक आम बजट शनिवार को पेश किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार आठवीं बार बजट पेश किया है. इस बार उन्होंने बजट 2025 पेश करते हुए पूरे 1 घंटा 17 मिनट का भाषण दिया. इसका मतलब कि उन्होंने 77 मिनट तक स्पीच दी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. आइए जानें इससे पहले वित्त मंत्री ने कितने-कितने समय का भाषण दिया है.
2024 का बजट भाषण
बता दें, साल 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 घंटा 25 मिनट तक भाषण दिया था. वहीं, वित्त मंत्री ने 2024 में जो अंतरिम बजट पेश किया था, वह 56 मिनट का था.
2023 का बजट भाषण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2023 में 87 मिनट में बजट पेश किया था.
2022 का बजट भाषण
साल 2022 में निर्मला सीतारमण की बजट स्पीच 92 मिनट लंबी थी.
2021 का बजट भाषण
निर्मला सीतारमण ने साल 2021 में पहला पेपरलेस बजट पेश किया था. इस साल उन्होंने 1 घंटे 40 मिनट की बजट स्पीच दी थी.
2020 का बजट भाषण
साल 2020 में निर्मला सीतारमण ने 2 घंटे 41 मिनट तक बजट स्पीच देकर भारत के इतिहास की सबसे लंबी स्पीच देने का रिकॉर्ड बनाया था.
2019 का बजट भाषण
साल 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहली बार देश का बजट पेश किया था. उनका यह भाषण 2 घंटे 17 मिनट तक चला था.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम कई रिकॉर्ड
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. वो भारत की पहली फुल टाइम महिला वित्त मंत्री हैं. इसी के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (फरवरी 1, 2025) को रिकॉर्ड लगातार आठवां बजट पेश कर इतिहास रच दिया. वित्त मंत्री सीतारमण ने साल 2020 में देश में सबसे लंबी बजट स्पीच देने का रिकॉर्ड बनाया था, उन्होंने 2 घंटे 10 मिनट लंबी स्पीच दी थी.
यह भी पढ़ें- Union Budget 2025: बजट के बाद विपक्ष का सवाल, 'देश का आम बजट है या फिर बिहार चुनाव बजट
किस नेता ने दिया था सबसे छोटा बजट भाषण
बता दें आजाद भारत के इतिहास में सबसे छोटा बजट भाषण 1977 में हीरूभाई एम पटेल ने दिया था. उन्होंने केवल 800 शब्दों का अंतरिम बजट भाषण दिया था. सबसे छोटा पूर्ण बजट भाषण वाई बी चह्वाण का था, जो केवल 9300 शब्दों का था. दूसरे स्थान पर सबसे छोटा भाषण मोरारजी देसाई ने 10 हजार शब्दों का पेश किया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Union Budget 2025 : कितना लंबा था वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण, नाम किये कई रिकॉर्ड