डीएनए हिंदी: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश करने के लिए तैयार हैं. सुबह 11 बजे वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करने वाली हैं. इस साल के बजट से आम आदमी को कई उम्मीदे हैं. टैक्स पेयर्स को उम्मीद है कि उन्हें टैक्स स्लैब में छूट मिल सकती है. ग्रामीण और हेल्थ सेक्टर की तरफ भी लोग उम्मीद से देख रहे हैं.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मेक इन इंडिया, लोकल फॉर वोकल, पीएम किसान योजना जैसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स पर  ध्यान दे सकती हैं. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि क्रेड‍िट कार्ड की ल‍िम‍िट बढ़ाई जा सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे नारी शक्ति का बजट बता रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस बजट से आम आदमी को क्या उम्मीदें हैं.

Budget 2023 LIVE: वित्त मंत्रालय पहुंची निर्मला सीतारमण, किसे मिलेगी छूट, किसकी बढ़ेंगी मुश्किलें, उनके पिटारे में क्या खास?

NPS पर टैक्स छूट बढ़ने के आसार

NPS पर टैक्स छूट बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं. टैक्स छूट की सीमा को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये की जा सकती है.

PPF की बढ़ सकती है उम्मीद 

पीपीएफ में निवेश की अध‍िकतम सीमा को 1.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपये करना चाह‍िए. आम आदमी एक अरसे से यह उम्मीद कर रहा है.

फ‍िटमेंट फैक्‍टर पर भी सरकार देगी जोर

केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से फ‍िटमेंट फैक्‍टर को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. कर्मचार‍ियों की मांग है क‍ि इसे 2.57 प्रतिशत बढ़ाकर 3.68 फीसदी कर दिया जाए.

इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल पर छूट की उम्मीद

इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ब्याज से लेकर टैक्स तक कम करने की मांग की जा रही है.

इनकम टैक्‍स से राहत की उम्मीद

आम आदमी को उम्मीद है कि टैक्‍स पेयर्स को बेस‍िक छूट 2,50,000  से बढ़ाकर 3,00,000 रुपये किया जा सकता है.

बढ़ाई जा सकती है इनकम टैक्स की धारा 80C की ल‍िम‍िट

आयकर की धारा 80C की ल‍िमि‍ट में भी प‍िछले काफी समय से बदलाव नहीं हुआ है. इस बार सेक्शन 80C की लिमिट डेढ़ लाख से बढ़कर दो लाख की जा सकती है.

होम लोन प्रिंसिपल पर बढ़ेगी आयकर छूट?

रियल एस्टेट सेक्टर को उम्मीद है कि होम लोन के प्रिंसिपल अमाउंट पर 80सी से अलग छूट मिल सकती है.

पीएम किसान सम्मान निधि की राश‍ि बढ़ने की उम्‍मीद

पीएम किसान सम्मान निधि की लिमिट 6,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये की जा सकती है.

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ सकती है 

सरकार की तरफ से इस बजट में क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड (KCC) की लिमिट बढ़ाई जा सकती है.

वर्क फ्रॉम होम अलाउंस

नौकरीपेशा वर्ग वर्क फ्रॉम होम अलाउंस बढ़ाने की मांग कर रहा है. इस बजट से इस वर्ग को भी बहुत उम्मीद है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Union Budget 2023 Nirmala Sitharaman to be tabled in Parliament today Here are 10 big expectations
Short Title
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से आम आदमी को क्या है उम्मीदें?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण. (फाइल फोटो-PTI)
Caption

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण. (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से आम आदमी को क्या है उम्मीदें? 10 पॉइंट्स में जानें