डीएनए हिंदी: राजनीतिक गलियारों में महाराष्ट्र की राजनीति और उद्धव ठाकरे काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और बीजेपी सरकार बनाने की तैयारी में जुट गई है. वैसे उद्धव ठाकरे 2020 में महाराष्ट्र विधान परिषद के रास्ते एमएलए बने, जोकि 2026 तक कायम रहेंगे. जब उन्होंने चुनाव आयोग को अपना एफिडेविट दिया तो उनके पास 143 करोड़ रुपये से ज्यादा के असेट्स हैं. जिसमें उनकी पत्नी और डिपेंडेंट के असेट्स भी शामिल है. ताज्जुब की बात तो ये है कि उनकी कुल संपत्ति का एक तिहाई ऐसे फॉर्म हैं, जिसके बारे में जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे. आइए आपको भी बताते हैं कि उनकी कुल संपत्ति किस फॉर्म में है. 

बैंकों में जमा है 2 करोड़ रुपये से ज्यादा 
एफिडेविट के अनुसार उनके, उनकी पत्नी और डिपेंडेंट के बैंक अकाउंट्स में 2.50 करोड़ रुपये ज्यादा जमा है. यह सभी सेविंग अकाउंट में जमा नहीं है, बल्कि कुछ अकाउंट फिक्स्ड डिपोजिट के भी हैं. एफिडेविट के अनुसार उद्धव के 6 एफडी, उनकी पत्नी के नाम पर 4 एफडी और डिपेंडेंट के नाम 2 एफडी अकाउंट है. यह सभी एफडी अकाउंट्स लाखों रुपयों में है. अंदाजा लगाता सकता है कि दो साल के बाद इन एफडी की वैल्यू काफी बढ़ चुकी होगी. मौजूदा समय में एफडी रेट्स में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है. 

यहां 20 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है Apple iPhone 12, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा

शेयर्स, बांड और डिबेंचर्स के रूप में है एक तिहाई से ज्यादा असेट्स 
जैसा कि हमने आपको जानकारी दी है कि उद्धव ठाकरे की कुल नेटवर्थ 143 करोड़ रुपये से ज्यादा है. ताज्जुब की बात तो ये है कि उनकी एक तिहाई से ज्यादा असेट्स बांड, शेयर्स और डिबेंचर्स के रूप हैं. उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी और डिपेंडेंट के नाम पर 55 करोड़ रुपये से ज्यादा शेयर्स, बांड और डिबेंचर्स हैं. तीनों ही के नाम पर मारुती सुजुकी, एचसीएल, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हैं. जिनकी वैल्यू दो सालों में काफी बढ़ चुकी है. इसका मतलब है कि इन असेट्स की वैल्यू में और ज्यादा इजाफा हो चुका होगा. 

Gold and Silver Price : दो महीने में 6 फीसदी से ज्यादा सस्ती हुई चांदी, सोना में एक फीसदी से ज्यादा गिरावट

81 करोड़ रुपये से ज्यादा है अचल संपत्ति 
अगर बात अचल संपत्ति की बात करें तो उनके पास 81 करोड़ रुपये ज्यादा की है. उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी के नाम पर रेजिडेंशियल, नॉन-रेजिडेंशियन, कमर्शियल और एग्रीकल्चर लैंड की भरमार है. उद्धव ठाकरे के पास 52.44 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. जबकि उनकी पत्नी के पास करीब 29 करोड़ रुपये की प्रोपर्टी है. मतलब साफ है कि ठाकरे परिवार मौजूदा समय में महाराष्ट्र में सबसे अमीर राजनितिक परिवारों में से एक हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Uddhav Thackeray wealth, investment, assets, Land, house, know everything here
Short Title
Uddhav Thackeray की दौलत का यहां पर है एक तिहाई से ज्यादा हिस्सा 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Uddhav Thackeray
Caption

Uddhav Thackeray

Date updated
Date published
Home Title

Uddhav Thackeray की दौलत का यहां पर है एक तिहाई से ज्यादा हिस्सा