डीएनए हिंदी: Bytedance के कंपनी सोशल मीडिया ऐप TikTok ने सोमवार को अपने यहां से लगभग 40 भारतीय कर्मचारियों को निकाल दिया है. बता दें कि भारतीय कार्यालय के कर्मचारी ज्यादातर ब्राजील और दुबई के मार्केट के लिए काम कर रहे थे. बता दें कि तीन साल पहले टिकटॉक (TikTok) को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था.
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभावित कर्मचारियों को नौ महीने तक का वेतन दिया जाएगा.
यूएस टिकटॉक बैन गेन ग्राउंड
संयुक्त राज्य अमेरिका में टिकटॉक (TikTok) के इस्तेमाल को लिमिटेड किया जाने लगा है. बता दें कि इसका स्वामित्व चीनी कंपनी बाइटडांस (ByteDance) के पास है. अमेरिका को डर है अमेरिकी यूजर के डेटा चीन की सरकार को पास किया जा सकता है.
हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी (House Foreign Affairs Committee) ने इस महीने संयुक्त राज्य अमेरिका में टिकटॉक के इस्तेमाल को रोकने के उद्देश्य से एक विधेयक पर मतदान कराने की योजना बनाई है. डेटा एनालिटिक्स कंपनी सेंसर टावर (Sensor Tower) के डेटा के मुताबिक, टिकटॉक 2021 के बाद से अमेरिका में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है.
यह भी पढ़ें:
मुंबई के इस अपार्टमेंट की कीमत है 200 करोड़ से भी ज्यादा, पढ़ें क्या है इसमें ऐसा खास
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत में 3 साल पहले बंद हुआ था TikTok, अब 40 भारतीयों को कंपनी से बाहर निकाला