डीएनए हिंदी: बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो दर में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है. जिसके बाद रेपो दरें (Repo Rate) 4.4 फीसदी से बढ़कर 4.90 फीसदी पर आ गई हैं. रेपो दरों में बीते 36 दिनों में 90 बेसिस प्वाइंट का इजाफा देखने को मिल चुका है. रेपो दरों में इजाफा (RBI Repo Rate Hike) होने से जहां उधार दरों में इजाफा होता है, वहीं डिपोजिट रेट में भी तेजी देखने को मिलती है. कुछ बैंकों ने एफडी और सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें (Interest Rates on Savings Accounts) बढ़ाना शुरू कर दिया है, लेकिन निवेशकों को ब्याज दरों में फिर से बढ़ोतरी होने तक थोड़ा और इंतजार करना होगा. अगर आप भी सेविंग अकाउंट खुलवाने के बारे में सोच रहे हैं तो हत आपको ऐसे चार सरकारी बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें कस्टमर्स को सबसे ज्यादा ब्याज भी मिलेगा.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सरकारी बैंकों में सेविंग अकाउंट पर सबसे ज्यादा ब्याज दर रहा है. यूबीआई की वेबसाइट के अनुसार यह ब्याज दर 3.55 प्रतिशत है. एक जून 2022 से, बैंक 50 लाख रुपये तक के सेविंग अकाउंट के बैलेंस पर 2.75 प्रतिशत की ब्याज दर, 50 लाख रुपये से 100 करोड़ रुपये तक के बचत खाते के बैलेंस पर 2.90 प्रतिशत, 100 करोड़ रुपए से 500 करोड़ रुपए के सेविंग अकाउंट के बैलेंस पर 3.10 फीसदी, 500 करोड़ रुपये से 1000 करोड़ रुपये से अधिक के सेविंग अकाउंट के बैलेंस पर 3.40 प्रतिशत और 1000 करोड़ रुपये से अधिक के बैलेंस पर 3.55 फीसदी ब्याज दे रहा है.
एफडी निवेशकों को मुनाफा कमाने का टूल है रेपो रेट में इजाफा, पढ़ें कैसे ले सकते हैं फायदा
केनरा बैंक
केनरा बैंक सेविंग अकाउंट पर सबसे ज्यादा ब्याज देने के मामले में दूसरा सरकारी बैंक है. बैंक 50 लाख रुपये से ज्यादा और 100 करोड़ रुपये से कम के सेविंग अकाउंट के बैलेंस पर 2.90 फीसदी की ब्याज दर आॅफर कर रहा है. 100 करोड़ से ज्यादा और 500 करोड़ रुपए के सेविंग अकाउंट के बैलेंस पर 3.05 फीसदी, 500 करोड़ से 1000 करोड़ रुपए तक के सेविंग अकाउंट के बैलेंस पर 3.35 फीसदी और 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा के सेविंग अकाउंट पर बैंक 3.50 फीसदी ब्याज दे रहा है.
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक एक लाख से 100 करोड़ रुपए के सेविंग अकाउंट पर 2.75 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है. 100 करोड़ रुपए से 200 करोड़ रुपए तक के सेविंग अकाउंट पर 2.85 फीसदी ब्याज मिल रहा है. 200—500 करोड़ रुपये के सेविंग अकाउंट पर 3.05 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. 500—1000 करोड़ रुपये तक के सेविंग अकाउंट पर 3.25 फीसदी ब्याज दर दिया जा रहा है. जबकि 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा के अकाउंट के बैलेंस स्लैब पर 3.30 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है.
RBI Repo Rate Hike: 6 फीसदी के करीब पहुंच सकता है रेपो रेट, पढ़ें क्या कह रहे हैं जानकार
पंजाब एंड सिंध बैंक
बैंक 10 करोड़ रुपए से कम के सेविंग अकाउंट पर 3 फीसदी रिटर्न दे रहा है. जबकि 10 करोड़ रुपए से ज्यादा के सेविंग अकाउंट पर बैंक कस्टमर्स को 3.20 फीसदी रिटर्न मिल रहा है. यह दरें 1 फरवरी, 2022 से प्रभावी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सेविंग अकाउंट पर इन चार बैंकों में होती है सबसे ज्यादा कमाई, जानें कैसे