डीएनए हिंदीः बैंक फिक्स्ड डिपोजिट (Bank Fixed Deposit) न केवल सीनियर सिटीजंस के बीच काफी पॉपुलर इंवेस्टमेंट प्रोडक्ट हैं, जो गारंटीड कमाई कराता है. मौजूदा वित्त वर्ष में आरबीआई ने रेपो दरों में 1.40 फीसदी का इजाफा (RBI Repo Rate Hike) किया है. जिसकी वजह से बैंकों ने लेंडिंग रेट्स के साथ फिक्स्ड डिपोजिट की दरों में भी इजाफा (FD Rate Hike) किया है. बीती दो एमपीसी की मीटिंग में रेपो दरों में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. अगस्त में हुई मीटिंग में आरबीआई ने नीतिगत दरों में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. अगर बात बैंकों की करें तो बीते 24 घंटों में 5 बैंकों ने फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कौन सा बैंक कितनी कमाई कराएगा.
पंजाब नेशनल बैंक
2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपोजिट पर पंजाब नेशनल बैंक ने ब्याज दरों में वृद्धि की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, संशोधित दरें 17 अगस्त से लागू हो चुकी है. बैंक 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.25 फीसदी की ब्याज दर और 7 से 45 दिनों में की एफडी पर 3.00 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश करना जारी रखेगा. 91 और 179 दिनों की एफडी 4 फीसदी और 180 दिनों से लेकर 1 साल की एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज देना जारी रहेगा. पीएनबी ने 1 साल की एफडी पर 0.20 फीसदी का इजाफा करते हुए रिटर्न 5.50 फीसदी कर दिया है.
एक साल से दो साल के बीच की एफडी में 5 बेसिस प्वाइंट का इजाफा करते हुए ब्याज दर को 5.50 फीसदी का दिया है. पीएनबी ने दो साल से अधिक और तीन साल तक की एफडी की ब्याज दर को 5.50ः से बढ़ाकर 5.60ः कर दिया है. पीएनबी 3 साल से अधिक और 5 साल तक की एफडी पर 5.75 फीसदी ब्याज का भुगतान करना जारी रखेगा. बैंक ने 5 साल से अधिक और 10 साल तक परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज दरों में 5 आधार अंकों की वृद्धि की है, जिसके बाद ब्याज दर 5.65 फीसदी हो गई है. बैंक 1111 दिनों की एफडी पर 5.75 फीसदी की ब्याज दर देना जारी रखेगा.
यह भी पढ़ेंः- क्या है Tatkal Passport Service, कैसे कर सकते हैं अप्लाई, यहां जानें पूरा तरीका
एचडीएफसी बैंक
2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर एचडीएफसी बैंक ने ब्याज दरों में वृद्धि की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नई दरें 18 अगस्त, 2022 लागू हो गई हैं. बैंक ने कई अवधियों में ब्याज दरों में 40 बीपीएस तक की वृद्धि की. बैंक वर्तमान में सात दिनों से लेकर दस साल तक की परिपक्वता वाली सावधि जमा पर ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है जो आम जनता के लिए 2.75 प्रतिशत से 5.7 फीसदी और सीनियर सिटीजंस के लिए 3.2 फीसदी से 6.5 फीसदी तक है. बैंक ने एक वर्ष की एफडी पर ब्याज दर में 15 आधार अंकों की वृद्धि की और रिटर्न को 5.35 फीसदी से 5.50 फीसदी, और एक वर्ष, एक दिन, दो वर्ष की एफडी की ब्याज दर को बढ़ा 5.50 फीसदी कर दिया है. बैंक ने 3 साल साल, 1 दिन, 5 साल तक की एफडी पर ब्याज दर में 40 आधार अंकों का इजाफा किया है और ब्याज दर को 6.10 फीसदी कर दिया है, जबकि इस टेन्योर में सीनियर सिटीजंस के लिए यह ब्याज दर 6.60 फीसदी है.
कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी गई हैं. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 17 अगस्त, 2022 से लागू हो चुकी हैंै. बैंक ने पिछली बार 10 अगस्त को अपनी एफडी ब्याज दरों में वृद्धि की थी. बैंक अब सात दिनों से लेकर दस साल तक की एफडी पर आम जनता को 2.50 फीसदी से 5.90 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 3 फीसदी से 6.40 फीसदी तक रिटर्न दे रहा है. बैंक ने 390 दिनों (12 महीने और 25 दिन) से 3 वर्ष से कम की एफडी पर ब्याज दर को 5 आधार अंकों से बढ़ाकर 5.90 फीसदी कर दिया है. तीन साल और उससे अधिक और दस साल तक की एफडी दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधियों के लिए नियमित दर से 0.50 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज दर मिलती रहेगी.
यह भी पढ़ेंः- Blockchain Technology का यूज कर किसानों को बीज देने वाला भारत का है यह पहला राज्य
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने ब्याज दरों में वृद्धि की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, हाई ब्याज दरें 16 अगस्त, 2022 से प्रभावी हैं. आईडीएफसी फस्र्ट बैंक अब 2 साल 1 दिन से 749 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 6.50 फीसदी और 750 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 6.90 फीसदी की ब्याज दर देगा. पहले, बैंक 2 साल 1 दिन से 3 साल में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर 6.50ः की ब्याज दर की पेशकश करता था. 2 साल, 1 दिन और 749 दिनों की एफडी पर ब्याज दर 6.50 फीसदी है, जबकि 750 दिनों की एफडी पर रिटर्न 6.90 फीसदी है. 751 दिनों से 5 वर्षों की एफडी पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से 6.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता रहेगा. बैंक 5 साल, 1 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी 6 फीादी की ब्याज दर देना जारी रखेगा, जबकि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टैक्स-सेविंग एफडी पर 6.50 फीसदी की ब्याज दर आॅफर करता रहेगा.
फेडरल बैंक
फिेडरल बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दरें 17 अगस्त, 2022 से लागू हैं. बैंक अब 7 दिनों से लेकर 75 महीने से अधिक की एफडी पर आम जनता को 3 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी और सीनियर सिटीजंस के लिए यह रिटर्न 3.50 फीसदी से लेकर 6.40 फीसदी तक है. बैंक अब 7 दिनों से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3 फीसदी ब्याज दर देगा, जबकि फेडरल बैंक अब 30 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 3.25 फीसदी की ब्याज दर ऑफर करेगा. 46 और 60 दिनों के बीच की एफडी अब 3.75 फीसदी की दर से अवेलेबल हैं, जबकि 61 और 90 दिनों के बीच की एफडी पर अब 4 फीसदी रिटर्न मिलेगा. 91 दिनों से 119 दिनों तक की एफडी पर फेडरल बैंक अब 4.10 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहे हैं.
120 दिनों से 180 दिनों तक की एफडी पर बैंक 4.25: की ब्याज दर की पेशकश करेगा. बैंक 181 दिनों से 332 दिनों की एफडी पर 4.80 फीसदी और 333 दिनों की एफडी पर 5.45 फीसदी की ब्याज दर देगा. 334 दिनों और एक साल से कम की एफडी पर 4.80 फीसदी की ब्याज दर है, जबकि 1 वर्ष की एफडी पर ब्याज दर 5.45 फीसदी है. फेडरल बैंक अब एक साल से अधिक लेकिन 20 महीने से कम समय की एफडी पर 5.60 फीसदी और 20 महीने की एफडी पर ब्याज दर 5.90 फीसदी है. 20 महीने से ऊपर और 2 साल से कम की एफडी पर ब्याज दर 5.60 फीसदी और 2 साल और 749 दिनों के बीच की एफडी पर 5.75 फीसदी ब्याज दर प्रदान करेगा. फेडरल बैंक अब 750 दिनों की एफडी पर 6.10 फीसदी ब्याज दर और 751 दिनों से 2221 दिनों की एफडी पर 5.75 फीसदी ब्याज दर का भुगतान करेगा. वर्तमान में, फेडरल बैंक 2222 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर 6 फीसदी ब्याज और 2223 दिनों से ज्यादा और 75 महीने से कम की एफडी पर 5.75: ब्याज का भुगतान करेगा. बैंक अब 75 महीने और 75 महीने से अधिक की सावधि जमा पर क्रमश: 6.10: और 5.75: की ब्याज दर प्रदान करेगा.
- Log in to post comments
24 घंटों में इन पांच बैंकों ने बढ़ाए एफडी रेट्स, यहा जानें कौन कितनी कराएगा कमाई