डीएनए हिंदीः देश की सबसे बड़ी पैक्ड पानी की बोतल बनाने वाली कंपनी बिसलेरी (Bisleri) को जल्द ही टाटा ग्रुप (Tata Group) खरीद सकता है. टाटा की एफएमसीजी कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ( Tata Consumer Products Limited) और बिसलेरी के बीच डील की जा रही है. जानकारी के मुताबिक टाटा ग्रुप इसे 7000 करोड़ रुपये में खरीद सकता है. 
दोनों कंपनियों के बीच पिछले दो साल से इसकी तैयारी की जा रही है. 

कितना बड़ा है कंपनी का कारोबार?
यह कंपनी पैकेज्ड वॉटर में देश की सबसे बड़ी कंपनी है जिसका मार्केट करीब 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का है. कंपनी ने 1965 में मुंबई के ठाणे में पहला प्लांट स्थापित किया था. अब बिसलेरी के 122 से अधिक ऑपरेशनल प्लांट हैं. पूरे भारत में 5,000 ट्रकों के साथ 4,500 से अधिक इसका डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क है. कंपनी अपने मशहूर शीतल पेय ब्रांड थम्स अप, गोल्ड स्पॉट और लिम्का का भी सौदा कर चुकी है.  

ये भी पढ़ेंः पहली बार इस बिजनेस डील के लिए मुकेश अंबानी और गौतम अडानी होंगे आमने-सामने

कौन हैं कंपनी के मालिक? 
बिसलेरी कंपनी के मालिक रमेश चौहान (Ramesh Chauhan) हैं. अब उनकी उम्र 82 साल हो चुकी है और स्वास्थ्य कारणों के चलते वह कंपनी को चलाने की स्थिति में नहीं हैं. उनकी बेटी जयंती की बिजनेस में कोई रुचि नहीं है. उनके अलावा कोई उत्ताधिकारी भी नहीं है. सूत्रों का कहना है कि टाटा ग्रुप के साथ उनकी डील फाइनल होने वाली है. डील के मुताबिक बिसलेरी का मौजूद मैनेजमेंट दो सालों तक बना रहेगा. 

रिलायंस भी थी रेस में?
बिसलेरी कंपनी को खरीदने की रेस में रिलायंस रिटेल (Reliance Retail), नेस्ले ( Nestle) और Danone जैसी कंपनी भी शामिल थी लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सकी. रमेश चौहान के मुताबिक वे टाटा के कल्चर, वैल्यू और ईमानदारी के कायल हैं. बता हैं कि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड स्टारबक्स कैफै का संचालन करती है. इसके पास टेटली चाय, Eight O' Clock coffee, सोलफुल सिरियल्स, नमक, दालों से जुड़े ब्रांड हैं.   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
Tata Consumer Products Likely To Buy Bisleri in 7000 Crore Rupees Know full Details
Short Title
टाटा ग्रुप खरीदने जा रहा Bisleri?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bisleri
Date updated
Date published
Home Title

टाटा ग्रुप खरीदने जा रहा Bisleri? आखिर क्यों बिकने जा रही देश की सबसे बड़ी पैक्ड पानी बोतल कंपनी