सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को वोडाफोन आइडिया VI और भारती एयरटेल समेत कई अन्य टेलीकॉम कंपनियों की एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) कैलकुलेशन से संबंधित याचिकाओं को खारिज कर दिया है. इस फैसले के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयरों में लगभग 15 फीसदी तक गिरावट देखी गई, वहीं भारती एयरटेल के शेयर में भारी उछाल देखा गया है.
रिव्यू पीटिशन फिर से सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की
23 जुलाई 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन आइडिया के साथ भारती एयरटेल के एजीआर मामले की याचिका को खारिज कर दिया था. टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी अर्जियों में बताया था कि दूरसंचार विभाग की एजीआर बकाया की गणना में गंभीर त्रुटियां हैं. इन गलतियों में सुधार होना चाहिए. जिसके बाद वोडाफोन आइडिया ने रिव्यू पीटिशन दाखिल किया था. इस रिव्यू पीटिशन को एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है.
Supreme Court has rejected the curative pleas of telecom companies seeking correction of alleged errors in the computation of Adjusted Gross Revenue (AGR) dues payable by them.
— ANI (@ANI) September 19, 2024
“Application for listing the Curative petitions in open Court is rejected. We have gone through the… pic.twitter.com/fw5bdYkgSt
क्या होता है एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR)?
दरअसल, दूरसंचार विभाग टेलीकॉम कंपनियों से कुछ यूजेज और लाइसेंसिंग फीस लेता है. इसे ही एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) कहा जाता है.
किन कंपनियों पर हो सकता है बड़ा असर
एयरटेल और VI ने पिछले वर्ष सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि उनकी याचिकाओं की सुनवाई खुले न्यायालय में हो, जिसमें वे दूरसंचार मंत्रालय द्वारा AGR बकाए की गणना में हुई गलतियों को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे. सितंबर 2020 में, सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों को केंद्रीय सरकार के बकाया AGR दावों को चुकाने के लिए 10 वर्षों का समय दिया था. जिसमें हर साल 10 प्रतिशत भुगतान करने की बात की गई थी.अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का उन कंपनियों पर गंभीर असर पड़ेगा जिनकी बकाया राशि बहुत ज्यादा है. आपको बता दें कि वोडाफोन इंडिया लिमिटेड इनमें सबसे ऊपर है. इस फैसले के बाद सरकार को अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी
को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
AGR मामले में टेलीकॉम कम्पनियों को नहीं मिला सुप्रीम कोर्ट से राहत, Vodafone Idea के शेयर में भारी गिरावट