डीएनए हिंदी: दुनिया की सबसे बड़ी टेक जाएंट्स में से एक गूगल के सीईओ और एल्फाबेट इंक के प्रमुख सुंदर पिचाई (Google Ceo Sundar Pichai) के बारे में हर कोई जानना चाहता है. खासकर उनकी सैलरी (Sundar Pichai Salary) के बारे में. इस बारे में कई बारे में बातें हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट में कई बारे में उनकी सैलरी के बारे में चर्चा की जा चुकी है. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि वो हर घंटे 19.50 लाख रुपए कमाते हैं. वैसे उनकी कुल नेटवर्थ (Sundar Pichai Net Worth) 1.13 बिलियन डॉलर बताई जा रही है. सुंदर पिचाई अपने जीवन के 50 वर्ष पूरे करने जा रहे हैं. इस मौके पर आपको भी बताते हैं कि उनकी कितनी सैलरी है और वो किस तरह से कमाई करते हैं.
सुंदर पिचाई की कुल नेटवर्थ
2022 में सुंदर पिचाई की अनुमानित कुल संपत्ति 1310 मिलियन डॉलर (1.31 बिलियन) (लगभग 9,755 करोड़ रुपये) है. सुंदर पिचाई की कुल संपत्ति हर साल बढ़ती है. Google को वर्तमान में सुंदर पिचाई द्वारा मैनेज किया जा रहा है. इतना ही नहीं वह गूगल के साथ-साथ अल्फाबेट के सीईओ भी हैं. वह हमारे द्वारा Google से पूछे जाने वाले हरेक प्रश्न या उस गूगल सर्च के पीछे का मास्टरमाइंड है जिसे हम में खोजते हैं. मौजूदा समय में सुंदर के अंडर में पूरी दुनिया में 53 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं.
Sundar Pichai 50th Birthday : गूगल में एक ही दिन हुई थी जीमेल और सुंदर की शुरुआत
कितनी है सालाना इनकम
पिचाई को लगभग 220 मिलियन अमरीकी डॉलर यानी 1409.43 करोड़ रुपये की सालाना इनकम है. इतनी बड़ी कमाई के अलावा समाज के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी भी आती है. पिचाई के नेतृत्व में, Google कई शैक्षणिक संस्थानों के लिए दान, विभिन्न छोटी तकनीकी कंपनियों के लिए धन जुटाता है, और दुनिया को एक डिजिटल युग की ओर ले जाने की दिशा में ट्रांजिशन का समर्थन कर रहा है.
नेटवर्थ से लेकर सैलरी पैकेज तक
कुल नेटवर्थ | 1310 मिलियन डॉलर (1.31 बिलियन डॉलर ), 9755 करोड़ रुपए |
औसत एनुअल इनकम | 220 मिलियन डॉलर |
पर्सनल इंवेस्टमेंट | 572.5 मिलियन डॉलर |
लग्जरी कारें – 5 | 1.3 मिलियन डॉलर |
कितने हैं कंपनी के स्टॉक
सुंदर पिचाई के पास 177,596,126 डॉलर से अधिक वैल्यू के अल्फाबेट इंक स्टॉक की 3,000 से अधिक यूनिट्स हैं और पिछले 6 वर्षों में उन्होंने 978,292,670 डॉलर से अधिक मूल्य के गूगल स्टॉक बेचे हैं. इसके अलावा, वह अल्फाबेट इंक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक के रूप में 280,622,016 डॉलर कमाते हैं.
किस तरह का है सैलरी पैकेज
सुंदर पिचाई को अल्फाबेट के सीईओ बनने के बाद 242 करोड़ डॉलर (1718 करोड़ रुपये) का पैकेज मिला. इसमें सालाना शेयर में 20 मिलियन डॉलर (14.2 करोड़ रुपये) और 24 मिलियन डॉलर (1704 करोड़ रुपये) का मूल वेतन शामिल है. पिचाई का यह सैलरी पैकेज 1 जनवरी 2020 से लागू है. हालांकि 24 मिलियन डॉलर में से 120 मिलियन डॉलर का स्टॉक अवार्ड तिमाही किश्तों में मिलेगा. बाकी वार्षिक प्रदर्शन आधारित होगा, यानी पिचाई द्वारा सभी लक्ष्य पूरे किए जाने पर तीन साल में शेयर उपलब्ध होंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sundar Pichai 50th Birthday : सुंदर पिचाई हर घंटे करते हैं 19.50 लाख से ज्यादा की कमाई