Share Market News: भारत के शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट का दौर जारी है. हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भी बाजार में कोई राहत नहीं मिली और भारतीय बाजार ने एशियाई बाजारों में सुस्ती के चलते कमजोरी के साथ शुरुआत की. हालंकी कुछ देर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने उछाल पकड़ी. गौरतलब है कि, स्टॉक मार्केट में लगातार हलचल के कारण पिछले कुछ समय से लगातार निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. 

गिरावट के बाद सेंसेक्स ने पकड़ी उछाल
सोमवार को  सेंसेक्स 79,298.46 के स्तर पर खुला जो अपने पिछले बंद 79,486.32 से कम था. शुरुआत में ही सेंसेक्स में 453.28 अंक की गिरावट आई और यह 79,033 के स्तर तक फिसल गया. इसके बाद, लगभग डेढ़ घंटे बाद, बाजार ने अचानक तेजी पकड़ी और सेंसेक्स में 400 अंकों की रिकवरी हुई, जो 11 बजे के करीब 79,875 तक पहुंच गया.

निफ्टी में भी उछाल
निफ्टी (NSE) भी सेंसेक्स के साथ ही गिरावट के साथ खुला और 24,087.25 के स्तर तक पहुंचा. हालांकि, कुछ समय बाद इसमें भी तेजी देखा गया और 24,265 के स्तर तक पहुंच गया. दोनों प्रमुख इंडेक्सों में आई यह तेजी बाजार के निवेशकों के लिए एक राहत की खबर बनी. 

बीते सप्ताह में बड़े उतार-चढ़ाव का सामना
बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में बड़े उतार-चढ़ाव देखे गए थे. सेंसेक्स 30 सितंबर को अपने उच्चतम स्तर 84,200 से गिरकर 8 नवम्बर को 79,486 के स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी भी इसी तरह 24,148 से गिरकर 24,248 के स्तर पर बंद हुआ.  इस दौरान बाजार में कुल 4813 अंकों की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद निवेशकों को भी काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ा था.


यह भी पढ़ें : 'चाहे प्राइवेट प्लेन किराये पर लो, लेकिन 6 बजे तक घर आओ' अक्षता मूर्ति ने पिता Narayana Murthy से क्यों दिया था ये अल्टीमेटम


गिरावट में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले शेयर
शेयर बाजार में गिरावट के दौरान लार्जकैप कंपनियों के शेयरों में भी भारी नुकसान देखने को मिला. एशियन पेंट्स का शेयर 8.49% गिरकर 2534.05 रुपये पर आ गया. इसके अलावा, एक्सिस बैंक का शेयर 1.34% गिरकर 1145.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि बजाज फाइनेंस और अडानी पोर्ट्स के शेयर भी 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ ओपन हुए. 

निवेशकों को उम्मीद
इस गिरावट के बीच निवेशकों को उम्मीद है कि बाजार में जल्द सुधार होगा, लेकिन फिलहाल बाजार की स्थिरता के संकेत नजर नहीं आ रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
stock market news sensex nifty show growth today after long crash business investment share price
Short Title
शेयर बाजार में फिर से आई रौनक? सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के बाद दिखी तेजी 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Share Market News
Date updated
Date published
Home Title

Share Market News: शेयर बाजार में फिर से आई रौनक? सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के बाद दिखी तेजी 

Word Count
438
Author Type
Author