Stock Market News: पिछले कुछ दिनों की लगातार गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार ने जबरदस्त वापसी की. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी दोनों ही बढ़त के साथ खुले और तेजी से ऊंचाई की ओर बढ़े. 

सेंसेक्स 78,000 के पार, निफ्टी ने दिखाया दम
सेंसेक्स ने अपने पिछले बंद स्तर 77,339.01 से करीब 200 अंक ऊपर 77,548 पर खुलने के बाद गति पकड़ी.  कुछ ही मिनटों में यह 828 अंकों की उछाल के साथ 78,108.58 तक पहुंच गया.  वहीं, निफ्टी ने अपने पिछले बंद 23,453.80 से ऊपर 23,529.55 पर ओपनिंग की और 249 अंकों की तेजी के साथ 23,690 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. 

सोमवार की गिरावट से उभरा बाजार
सोमवार को शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार खत्म किया था. सेंसेक्स 241.30 अंक गिरकर 77,339.01 पर और निफ्टी 78.90 अंक टूटकर 23,453.80 पर बंद हुआ था. हालांकि, मंगलवार को बाजार ने खुद को संभाला और निवेशकों में नई ऊर्जा भरी. 

इन शेयरों के हुए बल्ले बल्ले
मंगलवार को शेयर बाजार खुलने के बाद कई सारी कंपनियों के शेयरों में बड़ी उछाल देखने को मिली, जिसमें प्रमुख तौर पर ये कंपनियां शामिल थीं:

  • टाटा मोटर्स (Tata Motors): 2.27%,
  • अडानी पोर्ट्स ( Adani Ports): 1.80% और
  • Delhivery (3.74%) ने बढ़त दिखाई.

निवेशकों में उत्साह
शेयर बाजार की इस तेजी से एक लंबे समय बाद निवेशकों को राहत मिली है. एनटीपीसी (NTPC), टाटा मोटर्स  (Tata Motors), और इन्फोसिस  (Infosys) जैसे बड़े नामों ने निवेशकों को आकर्षित किया.  हालांकि, साथ में कुछ बड़ी कंपनियां, जिनमें Dr. Reddy’s Labs और JSW Steel जैसे कुछ शेयर दबाव में रहे. खबर लिखते समय सेंसेक्स  78,248.76 वहीं निफ्टी 23000 के ऊपर कारोबार कर रही थी. 


यह भी पढ़ें: KM Birla: कुमार मंगलम बिड़ला का बड़ा दांव, 20 अरब डॉलर से भारत की औद्योगिक तस्वीर बदलने की तैयारी


अर्थव्यवस्था में विश्वास बढ़ा
बाजार की यह मजबूती भारतीय अर्थव्यवस्था में निवेशकों के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है. अगर बाजार इसी रफ्तार को बनाए रखता है, तो आने वाले दिनों में और बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते हैं.

(Disclaimer - ये खबर मार्केट के ताजा बाजार के व्यापार को देखते हुए लिखी गई है. शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट की सलाह लें.) 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
stock market news sensex and nifty soar high marking a significant recovery and major upswing after months these share show a significant growth tcs tata motars adani ports Infosys
Short Title
Stock Market: शेयर मार्केट ने पकड़ी तेज रफ्तार , महीनों बाद Sensex और Nifty
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Stock Market News
Date updated
Date published
Home Title

Stock Market: शेयर मार्केट ने पकड़ी तेज रफ्तार , महीनों बाद Sensex और Nifty में भी बड़ी उछाल
 

Word Count
399
Author Type
Author