Stock Market Crash: शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआत में भारी गिरावट देखने को मिली है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ फैसले के बाद पूरे वैश्विक बाजार में असर दिखने शुरू हो गए हैं. ट्रंप के ऐलान से बाजार में घबराहट फैल गई और निवेशकों ने बड़े पैमाने पर बिकवाली शुरू कर दी. निफ्टी 50, 150 अंकों की गिरावट के साथ 23,182 पर खुला, जबकि सेंसेक्स में लगभग 500 अंकों की गिरावट आई और यह 76,120 पर आ गया. दुनियाभर के शेयर बाजारों में इस फैसले का असर दिखा. एशिया के प्रमुख बाजार भी दबाव में थे.
भारत पर 26%, चीन पर 34%
ट्रंप ने 'लिबरेशन डे' के तहत एक नया टैरिफ सिस्टम लागू करने का ऐलान किया, जिसमें सभी देशों पर 10% का आयात शुल्क लगाया जाएगा. इसके साथ ही, उन्होंने 60 देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की भी बात की. इसमें भारत पर 26%, चीन पर 34%, और जापान पर 24% टैरिफ लगाए गए हैं. इन फैसलों का भारतीय कंपनियों पर सीधा असर पड़ सकता है, खासकर उन कंपनियों पर जो निर्यात और तकनीकी सेक्टर से जुड़ी हैं.
विदेशी निवेशकों को करेगा प्रभावित
इस फैसले से भारतीय रुपये की कीमत में गिरावट हो सकती है, जो निश्चित तौर पर विदेशी निवेशकों को प्रभावित करेगा. इसके अलावा, ऑटो, फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और ज्वैलरी जैसे प्रमुख सेक्टर भी मुश्किल में आ सकते हैं. निवेशकों को इस समय सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है क्योंकि बाजार में और गिरावट की संभावना है.
विश्वभर की अर्थव्यवस्थाओं पर असर के संकेत
इस नए टैरिफ फैसले का असर केवल भारतीय कंपनियों पर नहीं, बल्कि वैश्विक आपूर्ति पर भी पड़ेगा. खासकर उन देशों के लिए यह एक बड़ा झटका हो सकता है जो अमेरिकी बाजार पर निर्भर हैं. ट्रंप के फैसले से व्यापार युद्ध की स्थिति बन सकती है, जिससे विश्वभर की अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचेगा. भारतीय कंपनियां जिनका कारोबार विदेशों में है, उन्हें उच्च शुल्क की वजह से लागत में बढ़ोतरी का सामना करना पड़ेगा, जिससे उनका मुनाफा घट सकता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Stock Market Crash
जिसका डर था वही हुआ, डोनाल्ड ट्रंप के 'टैरिफ' बम से शेयर बाजार में चीख-पुकार, सेंसेक्स और निफ्टी हुआ लाल