डीएनए हिंदी: सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स(Sona BLW Precision), जिसे सोना कॉमस्टार के नाम से भी जाना जाता है एक ग्लोबल ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी कंपनी है. साल 1995 में इस कंपनी की शुरूआत हरियाणा के गुरुग्राम में हुई थी. यह कंपनी भारत के अलावा अमेरिका, मैक्सिको और चीन में मैन्यूफैक्चरिंग और असेंबली फैसिलिटीज मुहैया कराती हैं. सोना कॉमस्टार ऑटोमोटिव OEM कंपनियों की एक अहम सप्लायर है. इंजीनियर्ड ऑटोमोटिव सिस्टम्स और कंपोनेंट्स को बनाने में सोना कॉमस्टार को महारथ हासिल है. इतना ही नहीं तेजी से बढ़ रहे ईवी मार्केट (Ev Market) में भी सोना कॉमस्टार ने अपने पैर मजबूती से टिकाए हुए हैं. कंपनी के पास मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिक सिस्टम और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए दूसरी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा अच्छी आरएंडी, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजिकल कैपेबिलिटीज हैं. सोना कॉमस्टार का बिजनेस कई देशों में फैला हुआ है. यह कंपनी कई तरह के प्रॉडक्ट्स और व्हीकल सेगमेंट्स बनाती है. निवेशकों को बता दें कि सोना कॉमस्टार कंपनी को हाल ही में चार नए बीईवी प्रोग्राम मिले हैं. इसके साथ ही कंपनी का ऑर्डर बुक 22,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. जिसमें 78 फीसदी केवल ईवी की हिस्सेदारी है.

कंपनी की सेल्स में हुआ इजाफा
निवेशकों को बता दें कि बीते दिन यानी 27 जुलाई को सोना बीएलडब्ल्यू ने जून तिमाही के नतीजों को लेकर घोषणा की थी. इस दौरान कंपनी की सेल्स पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 24 परसेंट बढ़ कर 732 करोड़ रुपये पहुंच गई. वहीं कंपनी का एबिटा भी बीते साल की जून तिमाही के मुकाबले 43 फीसदी से बढ़कर 203 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: अब अमेरिका और यूरोप की यात्रा में लगेगा कम समय, जानें क्या है वजह

कंपनी ने कमाए करोड़ों रुपये

सोना बीएलडब्ल्यू का नेट प्रॉफिट भी 47 फीसदी की तेजी के साथ 112 करोड़ रुपये रहा. आपको बता दें कि कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में 5.9% का रिटर्न दिया है. वहीं बीते 3 सालों में कंपनी के रिटर्न की बात करें तो वह 63% रहा है. कंपनी का आरओसीई (ROCE) 22% और आरओई (ROI) 18.3% रहा है. 28  जुलाई को कंपनी का शेयर 2.44 % की गिरावट के साथ 577.15 रुपये पर आ गया. इसके साथ ही कंपनी के वॉल्यूम में 1.36 गुना तेजी आई है.

ये भी पढ़ें: Fake Currency Note: स्टार मार्क वाले नोट क्यों नकली बताए जा रहे? जानिए RBI ने क्या कहा

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने रखी अपनी बात
सोना बीएलडब्ल्यू  के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप CEO विवेक विक्रम सिंह ने कहा, "हम अपनी सभी प्रमुख रणनीतिक प्राथमिकताओं पर काम कर रहे हैं. चार नए बीईवी (Battery Electric Vehicle) प्रोग्राम के साथ, हमारा नेट ऑर्डर बुक बढ़कर 22,000 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें ईवी का योगदान 78 प्रतिशत है".
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sona BLW order book grew to Rs 22,000 crore this Sona Comstar stock can give investors huge profit
Short Title
जल्द ही ये शेयर कराने वाला है कमाई! 22 हजार करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Stock Market
Date updated
Date published
Home Title

जल्द ही ये शेयर कराने वाला है कमाई! 22 हजार करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर