डीएनए हिंदी: 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपोजिट (Fixed Deposit) पर इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) ने आज 27 जून, 2022 ब्याज दरों में इजाफा किया है. अब एक वर्ष से लेकर तीन वर्ष से अधिक की एफडी पर निवेशकों को ज्यादा कमाई होगी. वास्तव में आरबीआई (RBI) ने रेपो दरों (Repo Rates) में 90 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. जिसके बाद से बैंकों ने लेंडिंग रेट के साथ एफडी की दरों में भी बढ़ोतरी (FD Rate Hike) की है. सरकारी और प्राइवेट बैंकों के साथ स्टॉल फाइनेंस बैंकों की ओर से भी ब्याज दरों में तेजी देखने को मिली है. जानकारों की मानें तो आरबीआई रेपो दरों में करीब 40 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा कर सकती है. 

एक साल तक की एफडी दरों में नहीं किया बदलाव 
बैंक 7 से 45 दिनों के लिए एफडी पर 3.50 प्रतिशत ब्याज दर देना जारी रखेगा, जबकि इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 46 से 62 दिनों के लिए रखी गई एफडी पर 4 फीसदी ब्याज दर देना जारी रखेगा. 63 और 90 दिनों के बीच और 91 और 180 दिनों के बीच मैच्योरिटी वाली एफडी पर क्रमशः 4.25 प्रतिशत और 4.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता रहेगा. 181 से 364 दिनों में देय जमा पर, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपनी ब्याज दर 5.25 फीसदी पर कोई बदलाव नहीं किया है. 

SFB FD Rate Hike

Bank Holidays in July 2022: अगले महीने 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट

इनमें हुआ इजाफा 

  • बैंक ने 1 वर्ष में मैच्योर होने वाली डिपोजिट्स पर ब्याज दरों में 10 बीपीएस का इजाफा किया है जिसके बाद ब्याज दरें 6.50 प्रतिशत से 6.60 प्रतिशत हो गई है. 
  • 18 महीने, 1 दिन से 2 वर्ष में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा हुआ है जिसके बाद ब्याज दरें 6.35 फीसदी से 6.45 प्रतिशत हो गई हैं. 
  • 2 साल, 1 दिन से 887 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 6.75 प्रतिशत से बढ़कर 6.90 प्रतिशत कर दी गई हैं. 
  • 888 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी की दरें 6.85 प्रतिशत से बढ़कर 7 प्रतिशत हो गई हैं. 
  • 889 दिनों से 3 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक अब 6.90 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करेगा, जो पहले 6.75 प्रतिशत थी. 
  • बैंक ने 3 साल 1 दिन से 10 साल की मेच्योरिटी अवधि वाली एफडी पर अपनी ब्याज दर 6 प्रतिशत पर बनाए रखी है.


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
This small finance bank is giving more interest on FD than SBI and HDFC Bank
Short Title
इस बैंक ने FD पर कमाई कराने के मामले में छोड़ SBI को भी पीछे 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fixed Deposit Interest Rate
Date updated
Date published
Home Title

इस बैंक ने FD पर कमाई कराने के मामले में छोड़ SBI को भी पीछे