डीएनए हिंदी: शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) सीजन 1 को जबरदस्त रेस्पोंसे मिलने के बाद दर्शकों को शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 का बेसब्री से इन्तजार है. अब ये इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है और अगले महीने शार्क टैंक इंडिया सोनी टीवी पर वापस आ रहा है. हालांकि स्टार्टअप से जुड़े इस रियलिटी शो के दूसरे सीजन में BharatPe के एक्स को फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) का पॉपुलर डायलाग ‘ये क्या कुत्तापन है’ को हटा दिया गया है.
बता दें कि इस शो में ग्रोवर को बतौर जज कई लोगों ने घमंडी और बत्तमीज करार दिया था. वहीं Shadi.com के फाउंडर अनुपम मित्तल (Shaddi.com founder Anupam Mittal) ने कहा कि आने वाले नए बिजनेस रियलिटी शो के सीजन में प्रतियोगियों का अपमान करने वाले किसी भी व्यक्ति को प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा. मित्तल ने तो यहां तक कह दिया कि जो कोई भी जज किसी पार्टिसिपेंट को अपमानित करता है वह शो में जज के सीट पर बैठने लायक नहीं है.
अशनीर ग्रोवर का ‘दोगलापन’
अशनीर ग्रोवर ने हाल ही में अपनी किताब ‘दोगलापन’ का प्रमोशन करते समय बताया था कि आखिर शोमेकर्स ने उन्हें शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन से बाहर कर दिया? ग्रोवर ने बताया कि शो उनको बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था. बता दें कि जब शो का पहला सीजन आया तो ग्रोवर फिनटेक फर्म BharatPe के साथ थे. महीनों बाद ग्रोवर पर कंपनी ने फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
अनुपम मित्तल ने अशनीर ग्रोवर को बाहर किए जाने पर कहा
दिग्गज निवेशक और शादी डॉट कॉम के फाउंडर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि आने वाला सीजन और भी जबरदस्त होगा. लेकिन इस सीजन में किसी कोई भी अपमानित नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले सीजन में कुछ जजेस को “बहुत ज्यादा छूट” मिल गई थी. इसमें इस साल बदलाव देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
Ashneer Grover ने Uber को जमकर लताड़ा, बोले-क्या छापते रहते हो?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shark Tank India: शो के पुराने जज पर भड़के अनुपम मित्तल, बोले- उसे नहीं मिलनी चाहिए सीट