डीएनए हिंदी: लोकप्रिय बिजनेस रियलिटी टीवी शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 (Shark Tank India 2) के साथ सोनी पर वापस आ गया है. देश के विभिन्न कोनों से बिजनेस की अनसुनी प्रेरक कहानियां फिर से सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक प्रेरक कहानी गीता पाटिल (Geeta Patil) उर्फ ​​पाटिल काकी (Patil Kaki) की है. पाटिल काकी ने अपने बिजनेस रेवेन्यू से शार्कों को चौंका दिया. मुंबई की इस 47 वर्षीय महिला ने महज 5,000 रुपये से शुरुआत कर आज लगभग 3 करोड़ रुपये की बिक्री के साथ एक अच्छा प्रॉफिटएबल बिजनेस खड़ा कर लिया है. 

पाटिल काकी का बिजनेस

शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) सीज़न 2 सोमवार यानी 2 जनवरी से सोनी पर रात 10 बजे से शुरू हो चुका है. इस कार्यक्रम में बिजनेस आईडिया और प्रोडक्ट को शार्क फंडिंग देते हैं. हालांकि इस बार सीजन 2 में शार्कों के चेहरे में बदलाव हुआ है. हालांकि इस बार के सीजन को लेकर लोगों में ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है. शो के दूसरे एपिसोड में एक 47 वर्षीय महिला होगी जो एक गृहिणी से करोड़पति उद्यमी बन गई है उनको भी दिखाया गया है. चैनल ने एक नए प्रोमो क्लिप में उनके पिच और शार्क के साथ बातचीत की एक झलक साझा की है.

5 हजार से 3 करोड़ का बिजनेस

पाटिल जो एक फलता-फूलता स्नैक्स व्यवसाय चलाती हैं. उन्होंने शार्क अनुपम मित्तल (Anupam Mittal), विनीता सिंह (Vineeta Singh), पीयूष बंसल (Peyush Bansal), अमन गुप्ता (Aman Gupta) और नमिता थापर (Namita Thapar) को अपने बिजनेस के रेवेन्यू और ग्रोथ के बारे में बताकर प्रभावित कर दिया. गीता पाटिल की कंपनी पाटिल काकी (Patil Kaki) ब्रांड नाम से नमकीन बेचती है और तेजी से लोकप्रियता में बढ़ रही है. उन्होंने जजों के सामने खुलासा किया कि उसने 2017 में सिर्फ 5,000 रुपये के साथ व्यवसाय शुरू किया था. तब से लेकर अब तक उनकी करीब 3 करोड़ रुपये की बिक्री हो चुकी है.
 


शार्कों में तनाव

शार्क गीता पाटिल के बिजनेस स्टाइल से इतने प्रभावित हो गए कि शार्क अमन गुप्ता (Aman Gupta) ने पाटिल काकी को 5 प्रतिशत इक्विटी के बदले 40 लाख रुपये के निवेश की पेशकश कर डाली. इस ऑफर में बिजनेस की वैल्यूएशन 8 करोड़ रुपये बताई गई है. वहीं अनुपम मित्तल ने 4 प्रतिशत इक्विटी के बदले 40 लाख रुपये के निवेश की पेशकश की. हालांकि प्रोमो में इसके बाद एक नया मोड़ दीखता है जब पाटिल काकी कहती हैं कि उन्हें पांचों शार्क चाहिए. इसके बाद सभी शार्क थोड़े उधेड़-बुन में दिखे.

यह भी पढ़ें:  Small Business Idea: खोलें Mother Dairy Safal की फ्रैंचाइजी, होगी जबरदस्त कमाई

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
shark tank india season 2 sony meet businesswomen geeta patil kaki how she started business
Short Title
Shark Tank India 2: इस महिला ने 5 हजार के बिजनेस को पहुंचाया 3 करोड़ की ऊंचाई पर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shark Tank India Season 2
Caption

Shark Tank India Season 2

Date updated
Date published
Home Title

Shark Tank India 2: इस महिला ने 5 हजार के बिजनेस को पहुंचाया 3 करोड़ की ऊंचाई पर, शार्क भी हुए हैरान